Aapka Rajasthan

Jhunjhunu नल कनेक्शन देने में राजस्थान और पश्चिम बंगाल पिछड़े

 
Jhunjhunu नल कनेक्शन देने में राजस्थान और पश्चिम बंगाल पिछड़े
झुंझुनू न्यूज़ डेस्क, झुंझुनू देश में जल जीवन मिशन को लांच हुए चार साल से अधिक का समय हो गया है। लेकिन कनेक्शन के लिए सर्वे किए गए सौ फीसदी घरों को नल जल कनेक्शन नहीं मिल पाए हैं। कनेक्शन देने के मामले में सबसे ज्यादा राजस्थान और पश्चिम बंगाल पिछड़े हुए हैं। केरल और झारखंड ने भी कनेक्शन देने में कोई विशेष रूचि नहीं दिखाई। पश्चिम बंगाल और राजस्थान में तो 50 फीसदी काम भी पूरा नहीं हुआ। जबकि केरल और झारखंड में भी 50 प्रतिशत के करीब ही काम पूरा हुआ है।

11 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में सौ फीसदी कनेक्शन

11 राज्य व केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं, जहां पर जल जीवन मिशन के तहत सौ फीसदी नल जल कनेक्शन देने का काम पूरा हो चुका है। इनमें अंडमान एंड निकोबार दीप समूह, दादरा एवं नगर हवेली तथा दमन दीव, पांडूचेरी, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, तेलंगाना, गुजरात राज्य शामिल हैं। जहां पर सर्वे के अनुसार सभी घरों को कनेक्शन मिल गए।

फाइल

-सर्वे के अनुसार घर : 19,30,50,834

-नल जल कनेक्शन 15 अगस्त 2019 तक : 3,23,62,838

-नल जल कनेक्शन हुए : 14,75,07,901

-15 अगस्त 2019 तक बचे हुए घर : 16,06,87,996

-मिशन लॉन्च के बाद किए गए कनेक्शन : 11,51,45,063

-देश में कनेक्शन देने का कार्य प्रतिशत में : 76.41