Jhunjhunu खेल स्टेडियम को लेकर तरस रहे खिलाड़ी, सिर्फ मिल रहा आश्वासन
स्टेडियम न होने से दम तोड़ रही खिलाड़ियों की प्रतिभा
बिसाऊ में खेल स्टेडियम का निर्माण करने की मांग लंबे समय से चली आ रही है। परंतु न तो इस दिशा में किसी जनप्रतिनिधि की तरफ से और न ही प्रशासनिक स्तर पर सार्थक पहल होती दिख रही है। स्थानीय युवाओं का कहना है कि जनप्रतिनिधियों द्वारा खेल स्टेडियम का निर्माण करने का महज आश्वासन दिया जाता है। खेल स्टेडियम बनाने के लिए सार्थक पहल नहीं की जा रही है।
खिलाड़ियों ने कहा
खेल स्टेडियम नहीं होने से शारीरिक दक्षता को लेकर तैयारी करने वाले युवाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे युवक जोखिम लेकर हाईवे की सड़क पर शारीरिक दक्षता की तैयारी करते देखे जाते हैं। खेल स्टेडियम बन जाने से फुटबॉल, क्रिकेट, कबड्डी, वॉलीबॉल आदि खेलों की तैयारी के अलावा शारीरिक दक्षता की तैयारी करने में भी काफी सहजता होगी। आज विश्व में खेलों से ही देश की प्रगति और दम खम का परिचय मिलता है लेकिन जिले के बिसाऊ शहर में खेल मैदान ही नहीं हैं। ऐसे में खिलाड़ियों को दम खम दिखाने का मौका ही नहीं मिल रहा है। युवा खिलाड़ियों को सही संसाधन और खेल मैदान मिले तो कस्बे के खिलाड़ी भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम कमा सकते हैं।