Aapka Rajasthan

Jhunjhunu जिले में हर महीने आ रहे कैंसर के 300 से अधिक मरीज

 
Jhunjhunu जिले में हर महीने आ रहे कैंसर के 300 से अधिक मरीज

झुंझुनूं न्यूज़ डेस्क, झुंझुनूं चार फरवरी को पूरी दुनिया में कैंसर दिवस मनाया जाएगा। झुंझुनूं जिले में इस दिन चिकित्सा विभाग की ओर से अनेक जागरूकता कार्यक्रम होंगे। लेकिन जिले में कैंसर रोगियों की संया में हो रही बढ़ोतरी चिंता पैदा कर रही है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, जिले में हर महीने करीब 300 नए कैंसर मरीज सामने आ रहे हैं। यह आंकड़ा तो जिले के सबसे बड़े राजकीय भगवानदास खेतान अस्पताल का है। इसके अलावा जिले के निजी अस्पतालों में आने वाले मरीज तो सीधे ही बड़े अस्पतालों में इलाज के लिए रैफर हो रहे हैं। बीडीके अस्पताल में आने वाले रोगियों को भी जयपुर रैफर किया जाता है।

ना रेडियोथेरेपी और ना ही बायोप्सी की सुविधा

जिले का चाहे सरकारी अस्पताल हो या निजी। किसी में भी कैंसर मरीज को दवा देने के अलावा कोई सुविधा नहीं है। बीडीके अस्पताल में आने वाले रोगियों को दवा और कीमोथेरेपी की सुविधा तो मिलती है। लेकिन ना तो बायोप्सी और ना ही रेडियोथेरेपी की सुविधा है। अस्पताल में एक चिकित्सक लगा रखा है।

ब्रेस्ट और गले के कैंसर के ज्यादा आ रहे रोगी

बीडीके में भर्ती होने वाले रोगियों की संया सबसे ज्यादा ब्रेस्ट और गले की कैंसर के रोगियों की है। इसके अलावा फेफड़ों, मुंह और पेट के कैंसर के मामले भी सामने आने लगे हैं।

कैंसर डे केयर सेंटर खुलने की उमीद बंधी

रविवार को जारी किए गए कैंद्रीय बजट में कैंसर डे केयर सेंटर खोलने की घोषणा की गई। इसके तहत जिला अस्पताल में कैंसर डे केयर सेंटर खुलने की उमीद बंधी हैं। इसके खुलने के बाद रोगियों को कीमोथेरेपी और इयूनोथेरेपी, डॉक्टरों और नर्सों की निगरानी में दवा, रेडिएशन थेरेपी और इसके बाद होने वाले साइड इफेक्ट्स को मैनेज करने की सुविधा मिलती है। जरूरत पड़ने पर रोगी को ब्लड ट्रांसयूजन, एंटीबायोटिक्स, हाइड्रेशन थेरेपी और न्यूट्रिशनल सपोर्ट दिया जाता है।

औसतन भर्ती रहते हैं 80 से सौ मरीज

जिले में बढ़ते मरीजों की स्थिति का इस बाद से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बीडीके अस्पताल में हर महीने औसतन 80 से सौ मरीज भर्ती रहते हैं। जिन्हें दवा और कीमोथेरेपी की सुविधा दी जाती है। रेडियोथेरेपी और बायोप्सी की सुविधा नहीं होने पर जयपुर एसएमएस रैफर किया जाता है। बीते दो सालों से जिले में कैंसर रोगियों की संया में इजाफा हो रहा है। पहले यहां पर हर महीने महज 25-30 रोगी आउटडोर पहुंचते थे। लेकिन अब यह आंकड़ा बढ़कर तीन सौ पर पहुंच गया है। कैंसर पीड़ित महिला मरीजों को फीमेल व कैंसर पीड़ित पुरुष को मेल वार्ड में भर्ती कर दवा दी जाती हैं।