Aapka Rajasthan

Jhunjhunu में किराए की कार को लेकर विवाद, युवक की हत्या

 
Jhunjhunu में किराए की कार को लेकर विवाद, युवक की हत्या

झुंझुनू न्यूज़ डेस्क, झुंझुनू सदर थानाक्षेत्र के गांव शिशियां के जोहड़ में शराब ठेके के सामने किराए की गाड़ी को लेकर हुए आपसी झगड़े में कैंपर से टक्कर मारकर युवक की हत्या कर दी गई। घटना रविवार देर रात डेढ़ बजे के करीब की है। मृतक दिनेश कुमार पुत्र संजय कुमार कुमावत बालाजी स्टैंड, गली नंबर दस एसएसबी रोड श्रीगंगानगर का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार श्यामपुरा, नूआं गांव का फौजी संपतसिंह पुत्र भवानीसिंह शादी में जाने की बात कहकर रविवार सुबह झुंझुनूं में कार रेंटल सर्विस प्रोवाइडर से थार गाड़ी किराए पर लेकर गया था। देर रात गाड़ी एक ही जगह घूमती रही तो कार रेंटल सर्विस प्रोवाइडर ने थार गाड़ी का जीपीएस लॉक कर दिया। जीपीएस लॉक करने पर संपत ने कार रेंटल वालों को फोन पर उलहाना दिया तो आपस में गाली गलौच हो गई। इसके बाद गाड़ी किराए पर देने वाले अंकित व उसका दोस्त शशि पुत्र रामेश्वर, राहुल पुत्र नाहरसिंह, सुनील पुत्र रणवीरसिंह, श्रीगंगानगर के दिनेश कुमार समेत दस के करीब युवक तीन गाडिय़ों में सवार होकर थार में लगे जीपीएस की लोकेशन के आधार पर शिशियां गांव के बाहर राणासर रोड स्थित जोहड़ में शराब ठेके के सामने पहुंचे। जहां पर थार किराए पर लेने वाले श्यामपुरा, नूआं गांव के फौजी संपतसिंह पुत्र भवानीसिंह राजपूत, सुमित झाझड़िया व सुनील जाट पुत्र रामेश्वर ने समय पूरा नहीं होने का हवाला देते हुए किराए पर ली गई थार देने से मना कर दिया।

इस पर गाड़ी किराए पर देने वालों व किराए पर लेने वाले संपत फौजी, सुमित व सुनील के बीच झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान वहां पर मौजूद दिनेश कुमार पर सुमित ने कैंपर चढ़ा दी। कैंपर चढ़ाने के बाद दिनेश को बीडीके अस्पताल लाया गया। जहां पर हालत गंभीर होने पर उसको एक निजी अस्पताल ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बीडीके अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कर परिजन को सौंप दिया। मृतक दिनेश रेलवे में एसआई की तैयारी कर रहा था। जीडी का रिटन क्लियर कर चुका था। 15 दिन बाद फिजिकल था। दिनेश का पिता मेशन का काम करते है। मां गृहणी है। एक छोटी बहन भी है।

शिशियां जाने से पहले हुई थी पार्टी, दिनेश दोस्त की जन्मदिन की पार्टी में शामिल हुआ

मृतक दिनेश रविवार को अपने दोस्त अंकित की जन्मदिन पार्टी में शामिल हुआ था। दिनेश कुमार रविवार को अपने दो दोस्तों के साथ सुबह 10 बजे सालासर जाने के लिए अपने घर से निकला था। इसी बीच वह दोस्त अंकित के जन्मदिन में शामिल होने झुंझुनूं ही ठहर गया। रात को सभी दोस्तों ने मिलकर झुंझुनूं के पूरा की ढाणी में एक होटल में पार्टी की। यहां से संपत फौजी को किराए पर दी गई कार लेने गए युवकों के साथ शिशियां चला गया। थार गाड़ी किराए पर ले जाने वाला आरोपी संपत फौज में फिरोजपुर पोस्टेड है। वह छह दिन की छुट्टी लेकर गांव आया हुआ था। रविवार सुबह उसने शादी में जाने की बात कहरक थार गाड़ी किराए पर ली। कैंपर से टक्कर मारी गई है वह शिशियां गांव के सुमित की है। रविवार देर रात शिशियां गांव में शराब ठेके के सामने कार किराए पर देने वाले व लेने वालों के बीच झगड़ा हो गया। इसी दौरान कार किराए पर देने वालों की तरफ से श्रीगंगानगर का दिनेश कुमार भी गया था। वहां पर थार किराए पर लेने वालों संपत फौजी, उसके साथी सुमित व सुनील से झगड़ा हो गया। इस दौरान सुमित की कैंपर से टक्कर दिनेश को टक्कर मार दी। जिससे संजय की मौत हो गई। हत्या का मामला दर्ज कर आधा दर्जन युवकों को डिटेन कर पूछताछ की जा रही है।