Aapka Rajasthan

Jhunjhunu एसबीआई बैंक खेतड़ी से 10 लाख रुपए का गबन करने का आरोपी गिरफ्तार

 
Jhunjhunu एसबीआई बैंक खेतड़ी से 10 लाख रुपए का गबन करने का आरोपी गिरफ्तार

झुंझुनू न्यूज़ डेस्क, झुंझुनू  खेतड़ी पुलिस ने बैंक से 10 लाख रुपयों के गबन करने के आरोपी को गिरफ्तार कर 10 लाख रुपए बरामद किए। थानाधिकारी खेतड़ी भंवरलाल कुमावत ने बताया कि थाने में 26 मार्च 2024 को एसबीआई बैंक खेतड़ी के शाखा प्रबंधक हरीश चंद्र ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की खेतड़ी शाखा करेंसी चेस्ट ब्रांच है। शाखा के आसपास के सभी ब्रांचो का कैश आता भी है तथा जरूरत के अनुसार कैश दिया जाता है। कैश लाने ले जाने का कार्य एक निजी कंपनी की गाड़ी करती है। जिसका कर्मचारी (कस्टोडियन) मनोज कुमार है । 8 मार्च को शिमला ब्रांच से गाड़ी में 10 लाख रुपए भेजे गए। उक्त बक्सा लेकर मनोज कुमार शाखा में आया। मगर भूल बस उक्त रकम बक्से में ही रह गई। बक्सा काउंटर नंबर तीन के पीछे पड़ा रहा। 9 मार्च व 10 मार्च को अवकाश की वजह से ब्रांच बंद रही। शिमला से 11 मार्च को 20 लाख रुपए की डिमांड आई तो उक्त कर्मचारी मनोज कुमार को 20 लाख रुपए दिए गए । जिनको मनोज कुमार ने काउंटर के पीछे पड़े शिमला ब्रांच के बक्से में रख दिए। इस प्रकार पूर्व में रखे 10 लाख व 11 मार्च को दिए 20 लाख रुपए और डाल कर ले गया।

शिमला शाखा से 11 तारीख को पांच लाख रुपए वापस भेजे गए। उक्त राशि मनोज कुमार थैले में लेकर आया। जबकि कैश बक्से में होना चाहिए था। जब 12 मार्च को शिमला के केस ऑफिसर ने एंट्री का मिलान किया तो कैश में फर्क आना शुरू हो गया । जांच करने पर पाया गया की 8 तारीख को जो 10 लाख रुपए कैश आया था उसकी ना तो गिनती की गई ,ना ही जमा किया गया। इसके पश्चात सीसी टीवी फुटेज 8 मार्च से 11 मार्च तक की देखी गई। इसमें स्पष्ट है कि उक्त 10 लाख रुपए कंपनी के कर्मचारी मनोज कुमार ले गया है। उसने कैश चोरी कर गबन किया है। इस पर पुलिस ने कंपनी के कर्मचारी मनोज कुमार के खिलाफ बैंक मैनेजर की रिपोर्ट पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना प्रवीण नायक नूनावत के इस मामले का शीघ्र खुलासा करने के निर्देशों की पालना में थानाधिकारी भंवरलाल कुमावत के नेतृत्व में थाने की विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने बैंक के सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर तथा आसूचना एकत्र कर आरोपी माकडो (सिंघाना) निवासी मनोज कुमार को खेतड़ी से गिरफ्तार किया तथा आरोपी से बैंक से गबन किए गए 10 लाख रुपए भी बरामद किए। आरोपी से पूछताछ जा रही है।