Jhunjhunu बगड़ में माली सैनी समाज करेगा 21 शिक्षकों का सम्मान
झुंझुनू न्यूज़ डेस्क, झुंझुनू माली सैनी समाज संस्था झुंझुनूं के तत्वावधान में महात्मा ज्योतिबा फुले सामुदायिक भवन, अशोकनगर बगड़ में शिक्षक दिवस पर सामाजिक कार्य में सहभागिता निभाने वाले तथा उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों का समान किया जाएगा। मीडिया प्रभारी नरेश सैनी ने बताया कि कार्यक्रम की पूर्व तैयारी बैठक सैनी मंदिर झुंझुनूं में जिलाध्यक्ष महेन्द्र शास्त्री के अध्यक्षता में आयोजित की गई। शिक्षक समान समारोह के बाद सामाजिक विषयों को लेकर चिंतन बैठक आयोजित करने का प्रस्ताव भी सर्व समति से पारित किया गया।
समस्त व्यवस्थाओं को लेकर कार्य विभाजन कर अलग अलग जिमेदारी संस्था के पदाधिकारियों को दी गई हैं। बैठक में माली सैनी समाज संस्था के संरक्षक मुरारी सैनी, संरक्षक पवन मावंडिया, महामंत्री रतनलाल सैनी,सहकोषाध्यक्ष दीनदयाल सैनी, जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सैनी पकौड़ी ढाणी,संगठन मंत्री प्रधानाचार्य महेन्द्र सिंगोदिया, संगठन मंत्री व्यायाता घनश्याम सैनी, झुंझुनूं ब्लॉक अध्यक्ष संदीप सैनी, पंचायत समिति सदस्य दिनेश कायस्थपुरा, सत्यनारायण हलकारा, गोपीराम सैनी, महेन्द्र सैनी, सुभाष मावंडिया, सुमेर सैनी, पूर्व पार्षद सुशील सैनी बगड़ आदि उपस्थित थे। शिक्षक समान समारोह के लिए डॉ कमलचंद सैनी, शिवदयाल सैनी, सहायक आचार्य रेनू सैनी, एडवोकेट श्रीराम सैनी, सरपंच रमेश सैनी, सुरेन्द्र कलवानिया, पार्षद वीरेन्द्र सैनी, हरिश्चन्द्र सैनी, चेयरमैन सुमित्रा सैनी