Aapka Rajasthan

Jhunjhunu के स्पर्श तुलस्यान को 12वीं में मिले 99.00 प्रतिशत अंक

 
Jhunjhunu के स्पर्श तुलस्यान को 12वीं में मिले 99.00 प्रतिशत अंक

झुंझुनूं न्यूज़ डेस्क, झुंझुनूं केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं का रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया है। विद्यार्थी cbse.nic.in के जरिये अपना रिजल्ट देख सकते हैं। लेकिन, कई बार रिजल्ट जारी होते ही भारी ट्रैफिक के चलते वेबसाइट क्रैश हो जाती है। ऐसे में स्टूडेंट्स वेबसाइट के अलावा इन तरीकों से भी अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

इन वेबसाइट्स पर भी देख सकते हैं रिजल्ट

www.results.nic.in

www.cbseresults.nic.in

www.cbse.nic.in

examresults.com

90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले भेजें अपनी डिटेल, ऐप पर होगी फोटो पब्लिश 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले स्टूडेंट्स की फोटो भास्कर ऐप पर पब्लिश होगी। इसके लिए फोटो सहित पूरी जानकारी देनी होगी। अपनी फोटो, मार्कशीट की कॉपी के साथ माता-पिता, स्कूल, गांव-शहर का नाम संबंधित जिले के भास्कर रिपोटर्स के मोबाइल नंबर पर भेजना होगा। ध्यान रहे, बोर्ड से जुड़ी किसी अन्य तरह की जानकारी के लिए रिपोर्टर के इन नंबरों पर कॉल-मैसेज ना करें। स्टूडेंट इस तरह से भेजे जानकारी

झुंझुनूं का रहने वाला स्पर्श तुलस्यान पुत्र अशोक तुलस्यान ने 99.00 प्रतिशत अंक हासिल किए है स्पार्श तुलस्यान झुंझुनूं एकेडमी में पढ़ता है

झुंझुनूं का रहने वाला स्पर्श तुलस्यान पुत्र अशोक तुलस्यान ने 99.00 प्रतिशत अंक हासिल किए है स्पार्श तुलस्यान झुंझुनूं एकेडमी में पढ़ता है

झुंझुनूं की रहने वाली निधि ने 98.00 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। निधि झुंझुनूं एकेडमी में पढ़ाई करती है।

झुंझुनूं की रहने वाली निधि ने 98.00 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। निधि झुंझुनूं एकेडमी में पढ़ाई करती है।