Aapka Rajasthan

Jhunjhunun विद्युत लाइनमैन को 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

 
Jhunjhunun विद्युत लाइनमैन को 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

झुंझुनूं न्यूज़ डेस्क, झुंझुनूं  भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो झुंझुनूं की टीम ने शुक्रवार को विद्युत निगम के भोदन लाइनमैन रामावतार गुर्जर को 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। टयूबवेल की वीसीआर नहीं भरने की एवज में लाइनमैन ने रिश्वत ली थी। झुंझुनूं एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इस्माईल खान ने बताया कि भोदन निवासी परिवादी ने 26 नवम्बर को एसीबी कार्यालय में आकर शिकायत दी थी। उसने बताया कि भोदन का विद्युत लाइनमैन रामावतार गुर्जर टयूबवेल की 80 हजार रुपए की वीसीआर नहीं भरने की एवज में 10 हजार रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा है। परिवादी ने बताया कि बाद में 7 हजार रुपए में बात तय हुई है। इसके बाद एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन करा कर सीआई सुरेश चन्द व उनकी टीम के साथ ट्रेप की कार्रवाई की। परिवादी ने शुक्रवार को विद्युत लाइनमैन रामावतार गुर्जर को 7 हजार रुपए दिए। इशारा मिलते ही एसीबी की टीम ने लाइनमैन रामावतार गुर्जर को रंगे हाथ दबोच लिया।