Aapka Rajasthan

Jhunjhunu युवक की जानकारी बिना बैंक खाते में लाखों का लेन-देन, केस दर्ज

 
Jhunjhunu युवक की जानकारी बिना बैंक खाते में लाखों का लेन-देन, केस दर्ज 

झुंझुनू न्यूज़ डेस्क, झुंझुनू शहर के फल-सब्जी विक्रेता के नाम से खाता खुलवाकर ऑनलाइन तरीके से लाखों का लेन-देन किए जाने का मामला सामने आया है। खाते में 50 लाख से ज्यादा का लेन-देन होने के बावजूद पीड़ित को जानकारी तक नहीं मिली। ऐसे में माना जा रहा है कि पीड़ित के दस्तावेजों से खाता खुलवाकर ठगी की गई है। गोल मार्केट के सामने के निवासी फल-सब्जी विक्रेता संदीप कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके पास बैंगलोर थाने से नोटिस आया। इसमें बताया कि उसके खाते से लाखों का लेन-देन हुआ है। कुछ दिन बाद ही बैंगलोर से बैंक से भी लेटर मिला जिसमें खाता फ्रिज किए जाने की जानकारी दी गई थी। पीड़ित संदीप ने संबंधित बैंक की झुंझुनूं ब्रांच में जाकर खाते संबंधित जानकारी ली। बैंककर्मियों ने बताया कि खाते में कुछ ही दिनों में करीब 50 लाख रुपए का लेन-देन हुआ है। खाता फ्रिज करते समय भी एक लाख रुपए से ज्यादा जमा थे। संदीप ने बताया कि किसी ने उनके खाते का गलत तरीके से इस्तेमाल किया है। हालांकि इस संबंध में थाने में किसी प्रकार का मामला दर्ज नहीं करवाया गया है।

लोन के लिए दिए थे दस्तावेज

पीड़ित संदीप ने बताया कि होली के आस-पास उनके परिचित हेमंत ने एक युवक से मिलवाया था। जो कि खुद को बैंककर्मी बता रहा था। बैंककर्मी बने युवक ने पीड़ित को लोन दिलवाने की बात कही। जिसके लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि दस्तावेज ले लिए। पीड़ित के अनुसार उसे किसी प्रकार का लोन नहीं मिला। अलबता कुछ दिन पहले पुलिस और बैंक से नोटिस जरूर मिले हैं।