Jhunjhunu महिला की हत्या का मुख्य आरोपी दसवें दिन पुलिस के हत्थे चढ़ा
झुंझुनू न्यूज़ डेस्क, झुंझुनू खानपुर गांव में गोली मारकर महिला सज्जना देवी की हत्या करने के मामले में मुख्य आरोपी उमेश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उमेश सिंघाना थाने का हिस्ट्रीशीटर है, उस पर 20 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया था। उसके साथ वारदात में शामिल एक अन्य आरोपी नौरंगलाल को भी पकड़ा गया है, उस पर 10 हजार रुपए का ईनाम घोषित था। दोनों आरोपी जयपुर में छिपे हुए थे। वहां से दूसरी जगह भागते, उससे पहले ही पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि महिला की हत्या का मुख्य आरोपी उमेश यादव अपने साथी के साथ फरार हो गया था। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दी। गुरुवार को पुलिस गुढा, उदयपुरवाटी, श्रीमाद्योपुर, रींगस, चौमूं, हरमाड़ा होते हुए जयपुर पहुंची। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस जयपुर में नांगल पुलिया के आस-पास होटल व ढाबों की तलाशी ले रही थी। वहीं पर हिस्ट्रीशीटर उमेश यादव व उसका सहयोगी रिश्तेदार नौरंगलाल पकड़े गए। इसी मामले में चार आरोपी विकास उर्फ कोला, आकाश उर्फ जेडी, सतीश उर्फ मुशिया, मोनू उर्फ मोनूपाल को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।\
उमेश के खिलाफ 22 मामले दर्ज हैं
मुख्य आरोपी उमेश यादव के खिलाफ विभिन्न थानों में 22 मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या, लूट, चोरी, हत्या का प्रयास, धोखाधड़ी व मारपीट सहित अन्य मामले दर्ज हैं। वहीं उसके सहयोगी रिश्तेदार कलाखरी निवासी नौरंगलाल यादव पर नारनौल व सिंघाना पुलिस थाने में मारपीट व आबकारी अधिनियम में चार मामले दर्ज है।
टीम में ये थे शामिल
टीम में सिंघाना थानाधिकारी कैलाश चन्द यादव, एएसआई धूड़सिंह, कांस्टेबल सुशील कुमार, विक्रम शामिल थे। यादव की मुख्य भूमिका रही। गत 18 सितम्बर की शाम करीब 6 बजे सिंघाना थाने के हिस्ट्रीशिटर उमेश यादव ने अपने पिता हरफुलसिंह की हत्या के आरोपी वेदप्रकाश जाट की पत्नी सज्जना देवी की गोली मार कर हत्या कर दी थी।