Aapka Rajasthan

Jhunjhunu दो दिन समझाइश देंगे, नहीं माने तो अतिक्रमण हटा दिया जाएगा

 
Jhunjhunu दो दिन समझाइश देंगे, नहीं माने तो अतिक्रमण हटा दिया जाएगा 

झुंझुनूं न्यूज़ डेस्क, झुंझुनूंकस्बे में हो रहे अतिक्रमण को लेकर सिंघाना नगरपालिका व पुलिस-प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दुकानदारों को दुकानों के आगे अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत दी है। चेतावनी दी गई है कि अगर सड़क पर सामान रखा गया तो जब्त कर लिया जाएगा। सोमवार के अंक में ‘सड़क तक दुकानें, आए दिन जाम’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर इस मुद्दे को उठाया था। इस पर हरकत में आए प्रशासन ने सिंघाना के बाइपास सर्किल व मुख्य बाजार में कुछ स्थाई अतिक्रमण को हटाया तथा दुकानदारों को सड़क पर सामान नहीं रखने की हिदायत दी। इस दौरान दुकानदारों में हड़कम्प मचा रहा। संयुक्त कार्रवाई में नायब तहसीलदार बजरंगसिंह, विकास अधिकारी दारासिंह, ईओ सुरेश वर्मा, ग्राम सेवक नरेश कुमार, पार्षद राजेश मीणा सहित अन्य शामिल रहे। आज दुकानदारों को समझाइश की गई है। अगले दो दिन तक सिंघाना कस्बे में अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत दी जाएगी। इसके बाद कोई दुकानदार नहीं मानता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सिंघाना के मुख्य बाजार में नहीं गई टीम

सिंघाना में सबसे अधिक जाम की स्थिति मुख्य बाजार में है। जहां पुलिस-प्रशासन की टीम नहीं पहुंची। केवल सिंघाना बाइपास पर दुकानदारों को समझाइश कर टीम वापस लौट गई। हालांकि विकास अधिकारी दारासिंह व ईओ सुरेश वर्मा ने बताया कि अगले दो दिन तक कस्बे में कार्रवाई जारी रहेगी।