Aapka Rajasthan

Jhunjhunu वीआईपी ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल को जीप ने मारी टक्कर, घायल

 
Jhunjhunu वीआईपी ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल को जीप ने मारी टक्कर, घायल

झुंझुनू न्यूज़ डेस्क, झुंझुनू देर शाम चिड़ावा बाइपास पर ओजटू के पास ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के हैड कांस्टेबल घायल हो गए हैं। ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल को एक तेज रफ्तार जीप ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल हेड कांस्टेबल को प्राथमिक उपचार के बाद झुंझुनूं रेफर किया गया है। बता दें कि, सोमवार देर शाम ओजटू के पास से झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का काफिला बाइपास से निकलना था। उसको देखते हुए यातायात व्यवस्था में जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात किए गए थे। जिसमें हेड कांस्टेबल उमराव सिंह की ड्यूटी ओजटू के पास बाइपास पॉइंट लगाई गई थी। इसी दौरान अचानक एक जीप तेज रफ्तार से आई और उसने हेड कांस्टेबल को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उमरावसिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।

चिड़ावा के उप जिला अस्पताल में हेड कांस्टेबल का इलाज करते डॉक्टर।

चिड़ावा के उप जिला अस्पताल में हेड कांस्टेबल का इलाज करते डॉक्टर।
घायल हेड कांस्टेबल को चिड़ावा के उप जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉ.नितेश जांगिड़ और उनकी टीम ने प्राथमिक उपचार दिया। सूचना पर पहुंचे सीआई विनोद सामरिया ने हेड कॉन्स्टेबल की हालत जानी। बाद में पुलिस ने घटनास्थल का जायजा भी लिया। हेड कॉन्स्टेबल के सिर में गंभीर चोट आई है। यहां प्राथमिक उपचार के बाद हेड कॉन्स्टेबल को एंबुलेंस से झुंझुनूं रेफर कर दिया गया।