Aapka Rajasthan

Jhunjhunu बच्चों की स्कूल बसों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

 
Jhunjhunu बच्चों की स्कूल बसों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

झुंझुनू न्यूज़ डेस्क, झुंझुनू राज्य के अनेक जिलों में स्कूली बच्चों के साथ हो रही गलत हरकतों को रोकने के लिए विभाग ने एक और कदम उठाया है। जुलाई माह में स्कूलों के पुन: खुलने के साथ ही बाल वाहिनियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। इसके लिए बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। बालवाहिनी तथा स्कूली विद्यार्थियों के लिए काम आने वाले अन्य वाहनों पर ऑन स्कूल डयूटी भी लिखना होगा और सीसीटीवी कैमरे भी लगाने होंगे। अगर सरकारी नियमों की पालना नहीं की गई, तो वाहन का लाइसेंस भी निरस्त करने की कार्रवाई की जा सकती है। शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने इस संबंध में सभी जिला कलक्टरों को पत्र भेजा है।

चालक एवं सहायक चालक को रखना होगा ध्यान

बाल वाहिनी को चलाते समय किसी भी प्रकार का धूम्रपान, मोबाइल चलाना प्रतिबंधित होगा। बाल वाहिनी सहायक शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ हों, ताकि चालक से प्राप्त संकेतों को आसानी से समझ सकें। बाल वाहिनी चालक को स्वयं ध्यान रखना होगा कि पूर्णत: ठीक होने की स्थिति में ही वाहन का चालन करे।छोटे बालकों के चढ़ते-उतरते समय विशेष ध्यान रखना होगा। इसके अलावा वाहन चलाने का 5 साल का अनुभव हो तथा उसके पास कम से कम 5 वर्ष पुराना वैध ड्राइविंग लाइसेंस हो।

प्राथमिक उपचार पेटी भी रहेगी

बसों में प्राथमिक उपचार पेटी, अग्निश्मन यंत्र तथा सुझाव पेटिका का संधारण किया जाएगा। अनुबंधित बस एवं ऑटोरिक्शा पर ऑन स्कूल ड्यूटी लिखा होगा। बस, वैन, कैब एवं ऑटो के पीछे विद्यालय का नाम व फोन नबर रहेगा। स्कूल बस का रंग सुनहरा पीला होगा। आगे व पीछे ’स्कूल बस’ लिखा होगा।बस के अन्दर ड्राइवर का नाम मोबाइल नंबर, पता, लाइसेंस नंबर, बैज नंबर, वाहन स्वामी का नाम व मोबाइल नंबर, चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर, यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग हेल्प लाइन नंबर प्रदर्शित किए जाएंगे। बाल वाहिनियों में अनिवार्य रूप से कैमरे लगाए जाएंगे।