Jhunjhunu डकैती का माल खरीदने वाला सुनार पुलिस के हत्थे चढ़ा, हथियार भी बरामद

आरोपियों ने डकैती के बाद चोरी का माल हरियाणा में छिपा दिया था, इसके बाद फरीदाबाद के समयपुर निवासी धमेंन्द्र सुनार को माल बेच दिया था। आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने धमेंन्द्र सुनार को हरियाणा से पकड़ लिया तथा चोरी का पुरा माल बरामद कर लिया।एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपियों से वारदात के समय काम लिए हथियारों के बारे में पूछताछ की गई। बाद में उनके बताए गए निशानदेही पर एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल, ईरटिगा गाड़ी को बरामद किया। इसके अलावा चोरी का पूरा माल बरामद किया है। पूछताछ में आरोपियों ने दो और जगह चोरी की वारदात करना कबूल किया है। पूर्व में आरोपियों ने बुहाना के जैतपुर व हनुमानगढ़ के गोगामेड़ी में चोरी की वारदात का अंजमा दिया था।
आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस सभी आरोपियों को 2 मार्च को मौका तस्दीक के लिए कुलोठ खुर्द लेकर गई थी, लेकिन ज्यों ही पुलिस टीम के साथ गिरफ्तार बदमाश मौके पर पहुंचे तो उनमें से दो बदमाशों सिवानी हरियाणा निवासी संजय बावरिया और अर्जुन उर्फ गंजा बावरिया ने धक्कामुक्की कर पुलिस के जवानों की पिस्टल निकाल ली थी और भागने लगे, पुलिस ने जब उन्हें पकड़ना चाहा तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी थी, जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से करीब 8 से 10 राउंड फायर हुए थे, जिसमें संजय बावरिया और अर्जुन उर्फ गंजा बावरिया के पैर में गोली लगी और वे घायल हो गए. बदमाशों की ओर से की गई फायरिंग में पुलिस के कांस्टेबल जितेंद्र थाकन के भी कंधे पर गोली लगी थी।