Aapka Rajasthan

Jhunjhunu संस्कृत विद्यालय की छात्राओं ने जीते 32 स्वर्ण व 17 रजत पदक

 
Jhunjhunu संस्कृत विद्यालय की छात्राओं ने जीते 32 स्वर्ण व 17 रजत पदक

झुंझुनू न्यूज़ डेस्क, झुंझुनू टोंकछीलरी के मालियों की ढाणी स्थित राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय की छात्राओं ने खेल व साहित्यिक प्रतियोगिताओं में 32 स्वर्ण व 17 रजत सहित 49 पदक जीतकर अपनी योग्यता का लोहा मनवाया है। विद्यालय के दल प्रभारी श्रवण कुमार सैनी ने बताया कि सीकर जिले के कांवट में आयोजित छात्रा वर्ग संभाग स्तरीय खेल एवं साहित्यिक प्रतियोगिताओं में कुल 67 टीमों ने भाग लिया। जिसमें मालियों की ढाणी विद्यालय की छात्राओं ने वरिष्ठ वर्ग में 25 स्वण पदक व 12 रजत पदक तथा कनिष्ठ वर्ग में 7 स्वर्ण पदक व 5 रजत पदक जीतकर परचम लहराया। प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार ने बताया कि वरिष्ठ वर्ग में कबड्डी, तस्तरी फैंक, गोला फैंक तथा 100, 200, 1500 दौड़, 4 गुणा 100 रीले दौड़ में मालियों की ढाणी स्कूल प्रथम स्थान पर रही। कनिष्ठ वर्ग में ऊंची कूद, तस्तरी फैंक, दौड़ 400 मीटर व रीले दौड़ में भी प्रथम स्थान रहा। इतनी बड़ी संख्या में पदक जीतकर लौटी छात्राओं व दल प्रभारी तथा विद्यालय स्टाफ का ग्रामवासियों ने स्वागत किया।