Jhunjhunu सफाईकर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार, विरोध-प्रदर्शन
Sep 5, 2024, 17:00 IST
झुंझुनू न्यूज़ डेस्क, झुंझुनू नगरपालिका में ठेकेदार की ओर से काम करने वाले सफाईकर्मियों ने बुधवार को कार्य बहिष्कार कर 15 नम्बर वार्ड पार्षद के घर के सामने प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार रवि कुमार राजकुमार के नाम से नगरपालिका में सफाई का टेंडर हुआ था। बुधवार को ठेकेदार के सभी सफाई कर्मचारी 15 नम्बर वार्ड पार्षद बसंती देवी के घर के सामने एकत्रित हो गए और नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। ठेकेदार रवि कुमार ने बताया कि पार्षद बंसती देवी का पौत्र भोजराज आए दिन सफाई कर्मचारियों को परेशान करता है और काम नही करने देता। सफाईकर्मियों ने जब उससे बात की तो कहा पैसे नही देने पर उनकी शिकायत करता रहेगा। रवि कुमार ने बताया कि भोजराज खुद को पार्षद भी बताता है और नगरपालिका में टेंडर भी खुद लेकर काम करता है। अन्य ठेकेदारों की आए दिन शिकायत करता रहता है। बुधवार दिन भर कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार रखा।
आरोप निराधार : इधर, भोजराज गुढा ने कहा कि वह पार्षद नहीं है, परिवार में उसकी दादी पार्षद है। उसने कभी नगरपालिका से कोई टेंडर नहीं लिया है। सभी बातें निराधार है। वार्ड में साफ सफाई सही नही होने पर नगरपालिका में शिकायत की थी। इससे पहले भी यह लोग मुझे जातिसूचक गालियां निकलने के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे चुके है।