Aapka Rajasthan

Jhunjhunu नीट यूजी परीक्षा रद्द करने व सीबीआई जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन किया

 
Jhunjhunu नीट यूजी परीक्षा रद्द करने व सीबीआई जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन किया

झुंझुनू न्यूज़ डेस्क, झुंझुनू छात्र संगठन एनएसयूआई ने सोमवार को नीट यूजी परीक्षा में हुई धांधली को लेकर परीक्षा रद्द करने व सीबीआई जांच की मांग की। इस अवसर पर शहर के आरआर मोरारजी पीजी कॉलेज में एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष राहुल जाखड़ के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने प्रदर्शन किया। इससे पहले आक्रोश सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष जाखड़ ने कहा कि एनटीटी द्वारा घोषित नीट के परिणाम में काफी धांधली सामने आई है। इसको लेकर नीट अभ्यर्थियों में गहरा रोष है। नीट परीक्षा को लेकर बड़ा घोटाला किया गया है। जिसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। जाखड़ ने परीक्षा रद्द करने व सीबीआई जांच की मांग की।

जिला अध्यक्ष राहुल जाखड़ ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़, प्रदेश प्रभारी साहिल शर्मा व अखिलेश यादव के निर्देश पर नीट परीक्षा में हुई धांधली के विरोध में देशभर में प्रदर्शन किए गए हैं। इस अवसर पर जाखड़ ने कहा कि नीट परीक्षा में पेपर लीक व परिणाम धांधली पर सरकार की चुप्पी से साफ पता चलता है कि सरकार इसमें संलिप्त है और पेपर लीक के जरिए जल्दबाजी में परिणाम घोषित कर बड़ा घोटाला किया गया है। इस दौरान एनएसयूआई जिला प्रवक्ता पवन सांखला, जिला उपाध्यक्ष चारू शर्मा, हेमलता, जिला सचिव निक्कू भालोठिया, साहिल, सोशल मीडिया विंग के कपिल पूनिया सहित अन्य छात्र मौजूद रहे। खेतड़ी | एसएफआई ने सोमवार को शिक्षा मंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर नीट में हुए भ्रष्टाचार की जांच की मांग की। एसएफआई के नीमकाथाना जिला अध्यक्ष विष्णु कुमार नायक ने बताया कि 4 जून को घोषित नीट परिणाम में 67 टॉपरों ने 720 में से 720 अंक प्राप्त किए। जबकि 2019 व 2020 में 1-1 टॉपर, 2021 में 3 टॉपर, 2022 में 1 टॉपर, 2023 में 2 टॉपर रहे। ऐसे मामले कई परिणामों में देखने को मिले हैं। ऐसी भी शिकायतें मिली हैं कि एक ही केंद्र से एक ही क्रम में लगातार रोल नंबर वाले विद्यार्थियों को समान अंक मिले हैं, जो संयोगवश 720 में से 720 अंक हैं। संगठन ने नीट में हुए भ्रष्टाचार की जांच की मांग की है। इस दौरान तहसील अध्यक्ष संजय कुमार सैनी, सहसचिव पायल नायक, सीमा सैनी, सोनू सोनी, अनु किरार, अनिल जांगिड़, दिनेश आदि मौजूद थे। खेतड़ी. उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपते एसएफआई कार्यकर्ता।