Aapka Rajasthan

Jhunjhunu विपक्षी पार्षद आपस में भिड़े, जिससे हाथापाई की नौबत आ गयी

 
Jhunjhunu विपक्षी पार्षद आपस में भिड़े, जिससे हाथापाई की नौबत आ गयी

झुंझुनू न्यूज़ डेस्क, नगर परिषद सभागार में शनिवार को हुई बजट बैठक हंगामेदार रही। सभापति नगमा बानो की अध्यक्षता में करीब एक घंटे चली बैठक में 40 मिनट तक हंगामा होता रहा। महज 20 मिनट में बजट पेश कर सभापति, आयुक्त समेत परिषद के अन्य कर्मचारी उठकर चले गए। उधर पार्षद चिल्लाते रहे कि उनकी समस्याओं को सुना जाए। बैठक की शुरुआत में पार्षदों ने शहर में सीवरेज के आधे-अधूरे काम व वंचित क्षेत्रों में सीवरेज का काम शुरू करने, खराब लाइटों को नहीं बदलने व ठीक तरीके से सफाई नहीं होने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इन समस्याओं को सुनने वाला कोई नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया की अपने चहेतों के वार्डों में ही विकास कार्य कराए जा रहे हैं।

पार्षद संजय पारीक, प्रमोद बुडानियां, अशोक प्रजापति, बुधराम सैनी, मकबुल हुसैन, चंद्रप्रकाश शुक्ला आदि ने सवाल किया कि नगर परिषद कार्यालय से ढाई सौ पट्टों की फाइलें कहां गई। पट्टे नहीं बनाने और फाइलें कार्यालय से कहीं ले जाने की बात को लेकर पक्ष-विपक्ष के पार्षदों के बीच बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते पार्षद संजय पारीक, अशोक प्रजापति, बुधराम सैनी, चंद्रप्रकाश शुक्ला, प्रमोद बुडानिया व उप सभापति राकेश झाझडिय़ा, अजमत अली, साजिद अली समेत अन्य पार्षद आपस में उलझ गए। करीब 40 मिनट तक मेज पीटते रहे और एक-दूसरे को थप्पड़-मुक्के दिखाते रहे। कई पार्षदों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। तब जाकर बजट पेश किया गया।

सभापति बोलीं : फाइलें गायब होने का आरोप झूठा

सदन में हंगामा थमने के बाद सभापति नगमा बानो ने कहा कि फाइलें गायब होने के आरोप झूठे हैं। आरोप कुछ भी लगाए जा सकते हैं। पैसा जमा होने के बाद फाइलें आगे प्रोसेस में जाएंगी, जिनका जमा है, उन्हें पट्टा भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि पार्षदों की समस्याएं सुनते आए हैं, यह नहीं है कि जोश में आकर कुछ भी बोला जाए। प्रसवकाल के दौरान भी उन्होंने काम किया है, गलत बात की हामी नहीं भरी जा सकती है।