Aapka Rajasthan

Jhunjhunu में नर्सिंगकर्मियों ने किया दो घंटे कार्य बहिष्कार कर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

 
Jhunjhunu में नर्सिंगकर्मियों ने किया दो घंटे कार्य बहिष्कार कर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

झुंझुनूं न्यूज़ डेस्क, झुंझुनूं में नर्सिंगकर्मियों का धरना गुरुवार को 31वें दिन भी जारी रहा. इस दौरान राजकीय बीडीके अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ ने दो घंटे तक कार्य का बहिष्कार किया. इसमें एएनएम, एलएचवी, नर्सिंग ट्यूटर, नर्सिंग ऑफिसर, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर और नर्सेज छात्राएं भी मौजूद रहीं। इस दौरान संजीव झाझड़िया, रामसिंह डूडी, प्रियंका लांबा, प्यारेलाल चौधरी, इंद्रसिंह, सुभाषचंद्र, रतनलाल टेलर, मुकेश मीना, सविता चौधरी, गायत्री डेगरवाल, सरिता तेतरवाल, सतीश टेलर व विद्यार्थियों ने नारे लगाए। इधर, धरना पर बैठे कर्मियों ने बताया कि धरना-प्रदर्शन को काफी समय बीत चुका है.

इसके बावजूद सरकार मांगों को लेकर कोई उचित कदम नहीं उठा रही है. मांगें पूरी होने तक धरना जारी रहेगा। आने वाले दिनों में आंदोलन तेज किया जाएगा। सरोज, अंजू, रीना, सुशीला, मनोज, सुमन, चंचल झाझड़ा, बबीता रेपस्वाल, सुनीता मोगा, अनिता सोमरा, अशोकलता, सुभिता, कमला, शर्मिला, विनोद ठाकन, सरिता मील, राजकोर, ममता, सुनीता कड़वासरा, कपिला, संजू बराला, पूनम खटकड़, प्रियंका खटकड़, महिपाल, ओमप्रकाश जांगिड़, सुनील शर्मा, संजीव डांगी, नरेंद्र, राकेश महला, अजय कुमार, सुनील खरीटा, गंगाधर व नर्सेज विद्यार्थी मौजूद थे।

काव्या पब्लिक में मनाया स्वतंत्रता दिवस

चिड़ावा | सूरजगढ़ रोड पर संचालित काव्या पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह हुआ। अध्यक्षता एडवोकेट सुमित कुलहरी ने की। विद्यालय निदेशक आरबी सिंह के सानिध्य में बच्चो ने देश भक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी। अतिथि वक्ता स्वयंसेवी संगठन महावीर इंटरनेशनल इंद्रधनुष के चेयरमैन वरिष्ठ सर्जन डॉ. एलके शर्मा एवं स्त्रीरोग विशेषज्ञ कुसुमलता शर्मा ने ध्वजारोहण किया। संस्था की चेयरपर्सन आरतीसिंह ने भी विचार व्यक्त किए। संचालन काव्यासिंह ने किया। पूर्व सरपंच भादरसिंह कोठारी, अनूप चौधरी, नरेंद्र, महेश भड़िया, अनिल बिजारणिया, गौरवपाल, मोनिका, सुनीता, संगीता सहित स्टाफ सदस्य व अभिभावक भी मौजूद रहे।