Jhunjhunu पड़ोसी राज्य ने नदी में छोड़ा पानी, गांवों में जलस्तर बढ़ा

पहले यह थी स्थिति
हरियाणा सीमा के साथ लगते गांवों में पन्द्रह सौ से दो हजार फीट भूमिगत जलस्तर की गहराई पहुंच गई थी। टयूबवैल सूख गए थे। कई दिनों से टयूबवैलों में पानी नहीं आने से किसान बरानी फसल पैदावार करने को मजबूर थे। निरंतर गिरते जलस्तर से किसानों को फसल ही नहीं पीने के पानी की समस्या होने लगी थी। अब हालात में कुछ बदलाव आया है। अब टयूबवैलों में पानी बढऩे से आंशिक राहत मिली है।
इन गांवों को मिला फायदा
हरियाणा में नदी एवं बांध बनाकर नहरी पानी छोडऩे का प्रत्यक्ष रुप से बुहाना उपखंड के चुड़ीना, शिवपुरा, सोहली, नसीरो की ढाणी, निहालोठ, भालोठ, पोकी ढाणी, पथाना, गूंति, कलोठड़ा, नयागांव सहित दर्जनभर अन्य गांवों को फायदा मिला है। इन गांवों में टयूबवैलों के पानी में दो सौ से तीन सौ फीट पानी की आवक बढ़ी हुई मानी जा रही है। टयूबवैलों में पानी पाताल में चला गया था। हरियाणा में नहर का पानी छोडऩे से फायदा मिल रहा है।टयूबवैलों में दौ से तीन सौ फीट पानी बढ़ा है। नदी में पानी छोड़ा गया तो भूमिगत जलस्तर और बढ़ेगा। टयूबवैलों में पानी बढ़ने से किसान प्रसन्न है। राजस्थान सरकार को भी इस दिशा में ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।