Jhunjhunu 8 दिन से लापता लड़की इंस्टाग्राम पर दिखी, मचा हड़कंप
वीडियो में बोली लड़की- घर वालों से तंग
51 सेकेंड के इस वीडियो में लड़की ने कहा- मेरा किसी ने अपहरण नहीं किया। मैं अपनी मर्जी से कार का दरवाजा खोलकर बैठकर आई हूं। मेरी जान को खतरा है। मेरी सिस्टर ने बोला है कि एक लड़के ने मेरा हाथ पकड़ कर जबरन बैठाया है। मेरा किसी ने भी हाथ पकडकर गाड़ी में नहीं बैठाया। मैं खुद बैठी थी। यकीन नहीं है तो CCTV कैमरे देख लें।मैं अपने घर वालों से तंग आ चुकी हूं। मेरे ननिहाल से मुझे मारपीट कर घर लेकर आए हैं। मेरी पढ़ाई छुड़ा दी है। मेरा पीछा मत करो, आप सबसे निवेदन है कि मेरा पीछा छोड़ दो।घर वाले मेरी शादी जबरदस्ती कराना चाहते हैं। इसलिए उनके टार्चर से परेशान होकर घर से भाग गई थी। मेरे मामा की शादी जहां हुई है वहां बदले में मेरी शादी करवाने की बात चल रही है।परिजन लड़की के गायब होने के बाद से बगड़ थाने में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के सहयोग करने वाले कई युवकों को डिटेन कर लिया था। वहीं उनसे पूछताछ कर रही थी।