Aapka Rajasthan

Jhunjhunu बदमाशों ने ज्वैलर का अपहरण कर सात लाख नकद और बीस लाख के गहने लूटे

 
Jhunjhunu बदमाशों ने ज्वैलर का अपहरण कर सात लाख नकद और बीस लाख के गहने लूटे

झुंझुनू न्यूज़ डेस्क, झुंझुनू ककराना में एक ज्वैलर का अपहरण कर उससे सात लाख नकद और बीस की लाख की ज्वैलरी लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। बदमाश ज्वैलर का अपरहण करके ले गए और लूट व मारपीट कर एक खेत में पटक गए। घटना के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। पीड़ित ककराना निवासी संतोष कुमार सोनी ने थाने में रिपोर्ट दी कि वह सोमवार रात्रि आठ बजे दीपपुरा में अपनी ज्वैलरी की दुकान से बीस लाख रुपए की कीमत के सोने चांदी के गहने और साढे पांच लाख रुपए नकद लेकर मोटरसाइकिल से गांव जा रहा था। रास्ते में एक ई मित्र केन्द्र से डेढ लाख रुपए भी निकलवाकर बैग में रखे थे। रास्ते में एक बोलेरो गाड़ी ने मोटरसाइकिल के टक्कर मार कर उसे गिरा दिया। गाड़ी में से तीन बदमाश हाथों में हथियार लेकर उतरे और फायरिंग करते हुए उसे दबोच कर गाड़ी में डाल लिया। गाड़ी में उसके मुंह पर टेप चिपका दी। उसने विरोध किया तो बदमाशों ने हथियार से उसके सिर पर चोट मारी। इससे वह बेसुध हो गया। होश में आया तो वह एक खेत में पड़ा हुआ था और हाथ पैर बंधे हुए थे। वह जैसे-तैसे करके हाथ पैर खोलकर सडक़ पर पहुंचा तो वहां काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। इसके बाद उसे पता चला कि वह बडा़ऊ से बबाई जाने वाले मार्ग पर है। उसे तलाश करते हुए मुकेश चनेजा और सुरेश सैनी भी मौके पर आ गए और उन्होंने अस्पताल ले जाकर उसका प्राथमिक उपचार करवाया।

पीड़ित के साथ पुलिस थाने पहुंचे लोग

ज्वैलर संतोष कुमार सोनी के अपहरण कर लूट की वारदात के बाद आरोपियों को पकड़ने की मांग को लेकर गांव के लोग पुलिस थाने पहुंचे और सीआई से मुलाकात करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट का माल बरामद करने की मांग की। उदयपुरवाटी में पिता पुत्र से लूट उदयपुरवाटी कस्बे में 19 मार्च की शाम को दुकान से घर आ रहे ज्वैलर पिता पुत्र मंगलचंद सोनी और अनिल सोनी की स्कूटी को टक्कर गिरा दिया और जानलेवा हमला करते हुए चालीस लाख रुपए की ज्वैलरी व नकद लूट ले गए थे। हालांकि बाद में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार भेज दिया था।

गुढ़ागौड़जी में व्यापारी पर फायरिंग

गुढागौडज़ी में आठ दिन पहले सात मई को मोटरसाइकिल सवार होकर आए बदमाशों ने व्यापारी जितेन्द्र गुप्ता से पर्ची थमाकर पचास लाख रुपए की रंगदारी मांगी और बाद में दुकानदार पर दिन दहाड़े तीन राउण्ड फायर करके मौके से फरार हो गए। मामले में पुलिस सहयोगियों को गिरफ्तार कर चुकी है। लेकिन अभी मुख्य आरोपी फरार है।