Jhunjhunu राह चलती महिला के गले से बदमाशों ने तोड़ी सोने की चेन, केस दर्ज
झुंझुनू न्यूज़ डेस्क, झुंझुनूं शहर में बुधवार शाम बाइक सवार बदमाशों ने राह चलती महिला के गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन तोड़ ली। यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना का वीडियो आज सामने आया है। मामला शहर के कोतवाली थाना इलाके के कमल हाइट्स के पास का है।घटना को लेकर शहर के वार्ड नं.24 की रहने वाली गरिमा सोनी पत्नी मनोज ने कोतवाली थाना में शिकायत दी। रिपोर्ट में गरिमा ने बताया- 27 नवंबर (बुधवार) की शाम मैं अपनी बेटी और बहू के साथ बाजार गई थी। बाजार से हम तीनों पैदल घर लौट रहे थे।कोतवाली थाना इलाके के कमल हाइटस के सामने वाली गली में पहुंचे तो एक बाइक पर दो युवक आए। हमें देख पहले तो वे आगे चले गए। फिर बाइक को वापस घुमाकर तेज रफ्तार से हमारे पास आए और मेरे गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन तोड़कर फरार हो गए।हमने शोर मचाया लेकिन वे कुछ सेकेंड में ही आंखों से ओझल हो गए। हमने घर जाकर परिवार के लोगों को घटना की जानकारी दी। फिर परिजन के साथ कोतवाली थाने में जाकर मामला दर्ज करवाया। गुरुवार को घटना का सीसीटीवी सामने आया, जिसमें युवक चेन तोड़ते नजर आ रहे हैं।
17 दिन पहले घर में घुसकर तोड़ी थी चेन
इससे पूर्व 17 दिन पहले भी इसी इलाके में एक युवक ने दिनदाहडे़ घर में घुसकर एक बुजुर्ग महिला के गले से चेन तोड़ ली थी। वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई थी। उसका भी पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर पाई है। इसी तरह करीब साढ़े तीन महीने पहले भी इसी जगह घटना हुई थी। स्कूटी पर जा रही एक महिला के गले से बदमाश सोने की चेन तोड़ ले गए थे। मोरारका कॉलेज के पास भी चेन तोड़ने की वारदात हुई थी।
इस साल 20 से ज्यादा घटनाएं हुईं
जिले में इस साल चेन स्नेचिंग की करीब 21 घटना हो चुकी हैं। 7 नवंबर को सूरजगढ़ कस्बे में बाइक सवार दो युवकों ने बरासिया कॉलेज के पास सुधा नामक महिला के गले से चेन तोड़ ले गए थे। चिड़ावा में बाइक सवार बदमाश महिला के गले से सोने की चेन झपट्टा मारकर ले गए थे।15 जून को नवलगढ़ में झाझड़ रोड स्थित खटीकान बगीची के नजदीक मॉर्निंग वॉक कर रही महिला का मादलिया तोड़ ले गए। नवलगढ़ में 16 अगस्त को बस स्टैंड पर महिला के गले से चेन तोड़ ले गए। पुलिस की ओर से इस साल एक भी वारदात का खुलासा नहीं किया गया। इससे चेन स्नेचरों का हौसला बढ़ा हुआ है। झुंझुनूं में हुई घटना पुलिस के लिए चैलेंज है।