Aapka Rajasthan

Jhunjhunu पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के प्रथम चरण में जुटान 27 सप्ताह तक जारी रहेगा

 
Jhunjhunu पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के प्रथम चरण में जुटान 27 सप्ताह तक जारी रहेगा

झुंझुनू न्यूज़ डेस्क, झुंझुनू चिकित्सा विभाग की ओर से पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के लिए जिले में मंगलवार से 27 नवंबर तक मोबिलाइजेशन सप्ताह चलाया जाएगा। मोबिलाइजेशन सप्ताह में पुरुष नसबंदी के बारे में समाज में जागरूकता लाने, परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी बढ़ाने एवं पुरुषों द्वारा पुरुष नसबंदी को स्वीकार करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी ने बताया कि सप्ताह के अंतर्गत जिले में कार्यरत सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा अपने क्षेत्र के योग्य दंपतियों से संपर्क कर पुरुषों की परिवार नियोजन में सहभागिता, परिवार नियोजन के उपलब्ध साधनों की जानकारी, परिवार सीमित रखने, सीमित परिवार के लाभों, प्रसव पश्चात परिवार कल्याण सेवाएं, गर्भपात पश्चात परिवार कल्याण सेवाएं, विवाह की सही आयु , विवाह के पश्चात कम से कम 2 वर्ष बाद पहला बच्चा, दो बच्चों के बीच कम से कम 3 साल का अंतर रखने के प्रति जन जागृति के वातावरण निर्माण किया जाएगा। वहीं, एएनएम और आशा सहयोगिनी के द्वारा अपने क्षेत्र के योग्य दंपतियों को पुरुष गर्भनिरोधक साधनों के लिए संवेदीकरण, चिन्हीकरण एवं पंजीयन किया जाएगा। पुरुष नसबंदी से संबंधित मिथ्याओं को दूर करने तथा परिवार पूर्ण होने पर पुरुष नसबंदी अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए सोमवार को सीएमएचओ सभागार में आयोजित ट्रेनिंग में जयपुर से आए ट्रेनर ने जिले के चिकित्सकों प्रशिक्षण दिया। डिप्टी सीएमएचओ डॉ भंवरलाल सर्वा ने बताया कि विभाग के डवलपमेंट पार्टनर आइपीएएस के मास्टर ट्रेनर सलीम खान, प्रोग्राम एक्जक्यूटिव पंकज शर्मा ’’वीसीएटी यानी मूल्यों के स्पष्टीकरण से गर्भनिरोधक सेवाओं में परिवर्तन’’ की ट्रेनिंग प्रदान की। इस अवसर पर जिले में चल रही आयूसीडी ट्रेनिंग का भी निरीक्षण किया गया।