Aapka Rajasthan

Jhunjhunu 18 को होगा इन्वेस्टमेंट समिट, 654 करोड़ के निवेश की उम्मीद

 
Jhunjhunu 18 को होगा इन्वेस्टमेंट समिट, 654 करोड़ के निवेश की उम्मीद

झुंझुनूं न्यूज़ डेस्क, झुंझुनू  जिले में जिलास्तरीय राइजिंग राजस्थान इन्वेस्ट समिट 18 अक्टूबर को आयोजित होगा। इसमें जिले में 654 करोड़ रुपए का निवेश आने की संभावना है। जिलास्तरीय कार्यक्रम को लेकर सोमवार को कलेक्टर रामावतार मीणा की अध्यक्षता में बैठक हुई।, जिसमें जिला प्रशासन, उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र तथा रीको इकाई श द्वारा जिलास्तरीय समिट चावो वीरो ट्रस्ट बगड़ में आयोजित करने पर सहमति बनी।

जिला स्तरीय समिट कार्यक्रम में विनिर्माण एवं सेवा क्षेत्र में उद्यम स्थापित करने वाले उद्यमियों के साथ एमओयू की कार्यवाही की जावेगी। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक अभिषेक चोबदार ने बताया कि जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र झुन्झुनूं द्वारा 54 इकाइयों का एमओयू, चिन्हित किया गया है, जिससे जिले में 654 करोड़ का निवेश एवं प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से 5000 व्यक्तियों को रोजगार सृजन होगा।

बैठक के दौरान जिले के अप्रवासी उद्यमियों से सम्पर्क कर निवेश हेतु प्रोत्साहित करने, जिले में उपलब्ध सिवाय चक भूमि, कुसुम योजनान्तर्गत जिले में स्थापित होने वाले सोलर प्लांट्स, पर्यटन क्षेत्र में आने वाले संभावित निवेश, मार्केटिंग बोर्ड एवं महिला अधिकारिता विभाग की स्कीम्स के अन्तर्गत स्थापित होने वाले उद्योगों की सूचना, जिले में औद्योगिक क्षेत्र में उपलब्ध भू खण्डों की सूचना एवं नये स्थापित होने वाले औद्योगिक क्षेत्र, हस्तशिल्प, राजीविका स्वंय सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किये गये उत्पाद, औद्योगिक इकाइयों के उत्पाद एवं वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट की प्रदर्शनी के बारे में चर्चा की गई।