Aapka Rajasthan

Jhunjhunu हंसासरी में रैली निकालकर बताए प्लास्टिक के नुकसान

 
Jhunjhunu हंसासरी में रैली निकालकर बताए प्लास्टिक के नुकसान
झुंझुनू न्यूज़ डेस्क, झुंझुनू  जिले के राजकीय विद्यालयों में ’’ज़ीरो प्लास्टिक परियोजना से अधिगम अभियान’’ के अन्तर्गत राजकीय विद्यालय हंसासरी में सामुदायिक सहभागिता यात्रा का आयोजन किया गया । प्रभात फेरी को स्कूल के प्रधानाचार्य विकास रुहिल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में आमजन को प्लास्टिक के नुकसान बताए गए। इस दौरान उन्होंने प्लास्टिक के कुशल प्रबंधन पर छात्रों के साथ अपने विचार साझा किए।

 इसके निस्तारण के तरीके बताए गए

ज़ीरो प्लास्टिक परियोजना से अधिगम अभियान’’ के दूसरे द्वितीय चरण की शुरुआत सितंबर माह में ज़लिा परिषद, पीरामल फ़ाउंडेशन और शिक्षा विभाग के सयुक्त तत्वाधान मे की गई थी। इस अभियान मुख्य उद्देश्य है कि राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं को स्थानीय संदर्भ में परियोजना-आधारित शिक्षण के माध्यम से 21 वीं सदी के कौशलों का विकास करना और प्लास्टिक और प्रबंधन से संबंधित समस्याओं के सामाजिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से समझना और समाधान ढूंढना है। सहभागिता यात्रा में पीरामल फाउंडेशन से आशा सैनी, कार्यक्रम प्रभारी वरिष्ठ अध्यापक केशर सिंह उपस्थित रहे ।