Jhunjhunu आधे शहर में बरसात, आधा रहा सूखा
बिसाऊ कस्बे में दूसरे दिन गुरुवार को भी तेज बारिश हुई। इससे कई इलाकों में पानी भर गया। कई घरों में पानी घुस जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कस्बे में गुरुवार दोपहर को हुई तेज बारिश से झुंझुनूं रोड, मीणों का मोहल्ला, बस स्टैंड, नायकान बस्ती, जांगीड भवन के पास, श्रीराम हवेली, पश्चिम दरवाजा सहित कई गली मोहल्लों में पानी भर गया। रास्तों में भरे पानी की घंटों निकासी नहीं होने से राहगीरों व वाहन चालकों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा। नायकान बस्ती में इंटरलॉक सडक से मिट्टी का कटाव होने से बारिश का पानी आस-पास के घरों में चला गया।
मीणों के मोहल्ले में जीणमाता मंदिर के सामने हीरालाल डीडवानिया के घर में भी बारिश का पानी आ गया। वहीं नगर पालिका के मीटिंग होल में पानी टपकने लगा। नायब तहसीलदार रामनिवास मीणा ने बताया कि गुरुवार को कस्बे में 28 एमएम बारिश हुई ।