Jhunjhunu दिनदहाड़े सरकारी शिक्षक के घर चोरी, केस दर्ज
झुंझुनू न्यूज़ डेस्क, झुंझुनू चोरों ने सरकारी टीचर के घर को निशाना बनाया है। दिनदहाड़े घर में घुसकर चोरों ने नकदी सहित जेवरात पार कर दिए। घटना के दौरान घर पर कोई नहीं था। बच्चे पढ़ने के लिए स्कूल व मां देव गांव स्कूल में गई थी। मौके का फायदा उठाकर चोर घर में घुसकर नकदी समेत सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए।घटना झुंझुनूं के कोतवाली थाना क्षेत्र के रीको की है। पुलिस घटना के आस पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। इस संबंध में रीको निवासी संजू चौधरी पत्नी महेश कुमार ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दी है।
पीड़ित संजू चौधरी ने बताया कि वह सरकारी टीचर है। पास के गांव देव गांव नुआ में उसकी डयूटी है। सुबह स्कूल चली गई थी। वहीं, बच्चे स्कूल में पढ़ने के लिए निकल गए थे। घर पर कोई नहीं था। जब स्कूल से वापस आई तो कमरे में रखा सामान बिखरा हुआ था। लाइट जल रही थी। एक सोने का मंगलसूत्र , तीन सोने की अंगूठी, सहित 20 हजार रुपए कैश गायब था। कोतवाली थानाधिकारी पवन चौबे ने बताया की चोरी की रिपोर्ट प्राप्त हुई थी। जिस पर मौका मुआयना किया गया। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश जारी है