Aapka Rajasthan

Jhunjhunu सरकारी कर्मचारी को बहाल करने की मांग, सौंपा पत्र

 
Jhunjhunu सरकारी कर्मचारी को बहाल करने की मांग, सौंपा पत्र

झुंझुनू न्यूज़ डेस्क, झुंझुनूं में चुनावी सभा में शामिल होने पर रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी ने एएनएम ट्रेनिंग सेंटर के वरिष्ठ सहायक रवि दीवान मेघवाल को निलंबित कर दिया था। अब इस मामले में सारी गांव के लोगों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर कर्मचारी को बहाल करने की मांग की है।उन्होंने बताया कि रवि को रंजिश के तहत फंसाया गया है। उसका सभा से कोई लेना देना नहीं था। सरपंच उम्मेद सिंह बराला ने बताया कि रविवार को गांव में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में सभा हुई थी। जिसमें गांव के लोग इकट्ठा हुए थे। लेकिन रवि उसमें शामिल नहीं हुआ था।

सरकारी कर्मचारी को बहाल करने की मांग - Dainik Bhaskar

उसका सभा से कोई लेना देना नहीं था। न किसी का स्वागत किया और न ही किसी को माला पहनाई थी। कहीं दूर खड़े हुए की फोटो खींचकर उसमें कांट छांट कर गलत तरीके से सभा में दिखा दिया। रवि के खिलाफ जो शिकायत की गई है। वह रंजिश व द्वेष के चलते की गई है।उन्होंने कहा- वह बिल्कुल निर्दोष है, उसे झूठा फंसाया जा रहा है। उन्होंने रवि को बहाल करने की मांग की। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।