Jhunjhunu गणेश चतुर्थी अपर सजा मंदिर, स्वाति और विशाखा नक्षत्र में आएंगे विनायक

झुंझुनू न्यूज़ डेस्क, झुंझुनू प्रथम पूज्य रिद्धि सिद्धि के दाता भगवान गणेश का जन्मोत्सव अंचल में मंगलवार को श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया जाएगा। महोत्सव को लेकर मंदिरों में विशेष सजावट की गई है। सोमवार को बच्चों के हाथों में मेहंदी लगाई गई। इधर शहर में बगड़ मार्ग पर गणेश मंदिर में विशेष सजावट की गई है। प्रतिमाओं का शृंगार किया गया है। मन्दिर के महंत राम अवतार स्वामी ने बताया कि मंगलवार दोपहर 12 बजे गणेशजी का अभिषेक किया जाएगा। दोपहर एक बजे मेला शुरू होगा। 23 सितंबर को पहले गणेश मूर्ति विसर्जन होगा इसके बाद शाम को भंडारा होगा।
पंडित दिनेश मिश्रा ने बताया कि हर साल भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार गणेश चतुर्थी पर वैधृति योग बन रहा है। इसके अलावा स्वाति नक्षत्र और विशाखा नक्षत्र का भी संयोग बन रहा है । रवि योग व कुमार योग भी रहेगा। ज्योतिष शास्त्र में ये योग बेहद शुभ माने जाते हैं। इन शुभ योग में विघ्नहर्ता की पूजा करने से भक्तों के सभी विघ्न दूर होंगे। अनेक जगह गणेश महोत्सव 10 दिनों तक चलेगा। अनंत चतुर्दशी पर गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। गणेश चतुर्थी स्वयं सिद्ध अबूझ मुहूर्त भी है। इसलिए इस दिन अनेक वाहन खरीदे जाएंगे। आभूषण व प्रॉपर्टी की खरीद भी होगी।
गणेश मंदिर में होगा पंचामृत से अभिषेक, मेला आज
झुंझुनूं प्रथम पूज्य भगवान गणेश का जन्मोत्सव मंगलवार को चतुर्थी पर मनाया जाएगा। शहर के गणेश मंदिरों व सार्वजनिक स्थानों पर गणेश पूजा होगी। बगड़ रोड स्थित गणेश मंदिर में सोमवार को तीन दिवसीय अखंड रामायण पाठ का समापन हुआ। गणेश मंदिर समिति के अध्यक्ष बुद्धराम सैनी ने बताया कि मंगलवार को दोपहर 12:15 बजे पंडित मुकेश महमिया के आचार्यत्व में भगवान गणेश का पंचामृत से अभिषेक कर शृंगार किया जाएगा। महाआरती के बाद दोपहर 1:15 बजे बाबा कल्याण दास आश्रम में संतों के सानिध्य में पूजा के लिए प्रतिमा स्थापित की जाएगी। शाम को मंदिर परिसर में मेला भरेगा। उन्होंने बताया कि बुधवार को दोपहर दो बजे से तीन दिवसीय नानी बाई रो मायरों कथा शुरू होगी।