Jhunjhunu शाम को बदला मौसम, जिले में 22 एमएम बारिश
झुंझुनूं न्यूज़ डेस्क, झुंझुनूं जिले में बारिश का दौर दूसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा। शाम छह बजे के बाद शहर सहित अनेक जगहों पर पहले छितराई बरसात हुई। बरसात से लोगों को गर्मी से राहत मिली। रुक रुक कर कभी तेज तो कभी हल्की बारिश से शहर में रात दस बजे तक 22 एमएम बारिश दर्ज की गई। बरसात से फसलों को फायदा मिलेगा। अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इधर, मंडावा व मुकुंदगढ़ क्षेत्र में तेज हवा और बादलों की गर्जना के साथ करीब आधा घंटे तक तेज बारिश हुई।
जबकि बिसाऊ, बाघोली व अन्य क्षेत्रों में कहीं रिमझिम व कही हल्की बारिश हुई। जिससे रास्तों में पानी भर गया। राहगीरों व दुपहिया वाहन चालकों को भी परेशानी हुई। देर रात तक आकाश में गर्जना के साथ बिजली चमकती रही। बंगाल की खाड़ी पर बने परिसंचरण तंत्र से मानसून की सक्रियता बढ़ने लगी है। मौसम विभाग जयपुर ने भी झुंझुनूं जिले सहित पूर्वी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में एक अगस्त को भी भारी बरसात, मेघगर्जना व बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है। पिलानी स्थित मौसम केंद्र पर अधिकतम तापमान 38 से घटकर 37.7 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 28.6 से घटकर 27.5 डिग्री पर आ गया।