Aapka Rajasthan

Jhunjhunu बारिश के बाद दौरे पर निकलीं जिला कलेक्टर, किया दौरा

 
Jhunjhunu बारिश के बाद दौरे पर निकलीं जिला कलेक्टर, किया दौरा 

झुंझुनू न्यूज़ डेस्क, झुंझुनू जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने गुरुवार को बारिश के बाद शहर और आसपास के गांव-कस्बों का दौरा किया। उन्होंने जलभराव वाले क्षेत्रों का दौरा कर निर्देश दिए। कलेक्टर सबसे पहले हंसासरी गांव पहुंचीं।यहां उन्होंने जलभराव की समस्या के लिए अतिरिक्त मड पंप लगाकर पानी की जल्द से जल्द निकासी के निर्देश दिए। मलसीसर के वार्ड नंबर 19 और 20 में जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान करने के निर्देश दिए। इसके बाद जिला कलेक्टर झुंझुनूं शहर पहुंचीं।

बारिश के बाद दौरे पर निकली जिला कलेक्टर - Dainik Bhaskar

बारिश के बाद यहां की स्थिति देखी। उन्होंने शहर की अफसाना जोहड़, चरू रोड, रोड नंबर 01 और 3 सहित विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान झुंझुनू उपखण्ड अधिकारी सुमन सोनल, नगर परिषद आयुक्त अनिता खीचड़, मलसीसर उपखंड अधिकारी चंद्र प्रकाश सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।