Jhunjhunu दिव्यांग मतदाताओं को मिलेगी वाहन और व्हील चेयर की सुविधा
झुंझुनू न्यूज़ डेस्क, झुंझुनूं विधानसभा उपचुनाव में दिव्यांग वोटर्स को घर से मतदान केन्द्र तक लाने व ले जाने की सुविधा दी जाएगी। इतना ही नहीं, उन्हें व्हील चेयर की सुविधा भी मिलेगी। इसके लिए दिव्यांग मतदाताओं को पहले बुकिंग करानी होगी। यह बुकिंग सक्षम ऐप के जरिए होगी।
एक क्लिक पर टीम घर पहुंचेगी
झुंझुनूं जिले की बात करें तो यहां कुल दिव्यांग मतदाता 2 हजार 541 है। जिला निर्वाचन विभाग की ओर से सक्षम ऐप की मॉनिटरिंग की जा रही है। जिले में दिव्यांग मतदाताओं को वाहन और व्हील चेयर उपलब्ध कराने की तैयारी शुरू कर दी है।दिव्यांग मतदाता को सक्षम ऐप के जरिए वाहन और व्हीलचेयर की सुविधा लेने के लिए पहले बुकिंग करानी होगी। एप्लीकेशन संबंधित रिटर्निंग अधिकारी (आरओ) के पास पहुंचेगी। रिटर्निंग अधिकारी मतदाता को ट्रेस कर उसे सूचीबद्ध करेगा। मतदान के दिन आरओ टीम दिव्यांग मतदाताओं को वाहन और व्हील चेयर की सुविधा मुहैया कराएगा।जिला निर्वाचन अधिकारी रामावतार मीणा ने बताया कि विधानसभा उपचुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान बढे़ इसके लिए प्रयास किए जा रहे है। दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए वाहन व व्हीलचेयर की सुविधा की जाएगी। दिव्यांग मतदाताओं को पहले बुकिंग करानी होगी।