Jhunjhunu 21 ग्राम पंचायतों की मांग गुढ़ागौड़जी बने पंचायत समिति
झुंझुनू न्यूज़ डेस्क, झुंझुनू जिलों में फेरबदल के बाद नई ग्राम पंचायत और पंचायत समितियों का भी गठन किया जाना है। ऐसे में गुढ़ागौड़जी को भी पंचायत समिति बनाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। गुढ़ागौड़जी के आस पास की करीब 21 ग्राम पंचायत ऐसी हैं जिनके उदयपुरवाटी पंचायत समिति की बजाय गुढ़ागौड़जी पंचायत समिति बनने पर आसानी होगी। इसमें रघुनाथपुरा, पोसाना, भोड़की, ढाणीया भोड़की, धमोरा, सिंगनोर, दुडिया, बामलास, गुढा बावनी, मैनपुरा, टीटनवाड़, बजावा, छऊ, खींवासर, सींथल, बजावा, बड़ागांव, हंसलसर, नाटस, भाटीवाड़ और केड शामिल है। इनमें से कुछ ग्राम पंचायत ऐसी हैं जिनके जिले से ज्यादा दूरी पंचायत समिति की पड़ती है। इन सभी पंचायतों का उदयपुरवाटी बहुत कम या मानो तो सिर्फ पंचायत समिति के लिए ही जाना होता है। वरना पुलिस थाने से लेकर एसडीएम कोर्ट, तहसील आदि सभी गुढ़ागौड़जी और झुंझुनूं है।
गुढ़ागौड़जी में नगरपालिका , तहसील और पुलिस थाने सहित अस्पताल आदि की सुविधा है। साथ ही लोगों का जुड़ाव उदयपुरवाटी से ज्यादा गुढ़ागौड़जी से है। गुढ़ागौड़जी में पंचायत समिति का होना अति आवश्यक है। जिससे पंचायत समिति की विभिन्न शाखाओं के लाभ आमजन को मिल सके।हमारी ग्राम पंचायत की गुढ़ागौड़जी से मात्र तीन किलोमीटर दूरी है। और उदयपुरवाटी करीब 23 किलोमीटर दूर है। आम जन को छोटे से काम के लिए 23 किलोमीटर चल कर जाना पड़ता है। अगर गुढा में पंचायत समिति हो तो आमजन को फायदा होगा।
