Jhunjhunu दिन में दो पक्षों में कहासुनी, फिर शाम को युवक की हत्या
झुंझुनू न्यूज़ डेस्क, गिडानिया गांव के शराब ठेकेदार दलीप बुगालिया की हत्या को पुरानी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि मृतक दलीप और आरोपी सुरेंद्र उर्फ मुरली के बीच शनिवार दोपहर में ही कहासुनी हुई थी। इसके बाद सुरेंद्र वहां से चला गया। शाम को उसने हत्याकांड को अंजाम दिया। दो-तीन साल पहले भी दलीप और सुरेंद्र के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो चुका है। बताया जा रहा है कि आरोपी सुरेंद्र ने दिन में हुई कहासुनी के बाद ही वारदात को अंजाम देने का मानस बना लिया था। इसके लिए उसने कुछ घरों में जाकर कुल्हाड़ी भी मांगी थी। मगर किसी ने उसे कुल्हाड़ी नहीं दी। बाद में उसने कहीं से कुल्हाड़ी की व्यवस्था कर ली। मामले में मृतक दलीप के पुत्र विक्रम ने सुरेंद्र उर्फ मुरली के अलावा गिडानिया के ही रोहिताश्व, सुरेंद्र, भरत सिंह, लीलाराम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस थानाधिकारी विनोद सामरिया ने बताया कि मामले में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।
मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम
शव का राजकीय उप जिला अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। जिसमें सिर पर धारदार हथियार से लगी गंभीर चोट मिली। वहीं हत्याकांड को लेकर पुलिस ने वारदात स्थल का जायजा लिया। एफएसएल, एमआईयू और डॉग स्क्वायड टीम ने साक्ष्य जुटाए। डीएसपी विकास धींधवाल ने मृतक के परिजनों से जानकारी ली।
दलीप के खिलाफ आठ प्रकरण-
मृतक दलीप का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। थानाधिकारी सामरिया ने बताया कि दलीप के खिलाफ 2019 से पहले के आठ प्रकरण दर्ज हैं। यह शराब और जुए से जुड़े हैं। उधर, जिस जगह पर वारदात को अंजाम दिया गया। वहीं शराब की ब्रांच बताई जा रही है। इसी जगह पर कुछ समय पहले कुछ युवकों ने एक जने पर गाड़ी भी चढ़ा दी थी, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था।