Jhunjhunu 7वीं राज्य स्तरीय रग्बी फुटबॉल चैम्पियनशिप शुरू, जिला टीम ने उदयपुर को हराया
झुंझुनू न्यूज़ डेस्क, झुंझुनू राजस्थान रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से सातवीं राज्य स्तरीय सब जूनियर बालक-बालिक रग्बी चैम्पियनशिप बुधवार को झुंझनूं में शुरू हुई। चैम्पियनशिप में बालक वर्ग की 16 तथा बालिका वर्ग की 13 टीम भाग ले रही हैं। उद्घाटन मैच में बाड़मेर में हनुमानगढ़ को पराजित किया। दूसरे मैच में सीकर ने जोधपुर को हराया। इनके अलावा जोधपुर ने चूरू को व अजमेर ने बूंदी को हराया। झुंझुनूं की टीम को घरेलू मैदान में खेलने का फायदा मिला। एक तरफा मुकाबले में झुंझुनूं ने उदयपुर को 8-0 से हराया। इनके अलावा अलवर ने अजमेर को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। झुंझुनूं की बालिका टीम भी अगले दौर में प्रवेश कर चुकी है। सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले गुरुवार को होंगे।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि सांसद नरेन्द्र कुमार ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। पढाई के साथ खेल भी जरूरी होते हैं। खेल हमें अनुशासन, जीतना और आगे बढ़ना सिखाते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खेलों को बढ़ावा दे रहे हैं। खेलो इंडिया शुरू होने के बाद गांवों की छिपी हुई प्रतिभाओं को भी आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है। झुंझुनूं तो हमेशा खेलों में आगे रहता आया है। रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जो मांग उठाई उनको पूरा करवाया जाएगा। आयोजक सुभाष योगी ने अतिथियों का स्वागत किया। समारोह में रग्बी संघ के प्रदेश सचिव कुलदीप सिंह राजावत, कोषाध्यक्ष जितेश कुमार, रविन्द्र सिंह राजावत, जिला सचिव दारा सिंह झाझड़िया व देव प्रकाश कस्वा रहे। अनेक जिलों से आए खिलाड़ी, कोच व दर्शक मौजूद रहे।