Jhunjhunu 2000 रुपये के नोट को बैंकों में जमा करने के लिए 14 दिन का समय रहा शेष

झुंझुनू न्यूज़ डेस्क, झुंझुनू बैंक में 2 हजार रुपए का नोट जमा कराने के 14 दिन शेष रह गए। उसके बाद ये नोट किसी काम का नही रहेंगे। जिन लोगों के पास 2 हजार के नोट है, वे 30 सितंबर तक बैंक में जमा करवा सकते है या बदलकर दूसरे नोट ले सकते हैं। आरबीआई के अनुसार, 2000 रुपए मूल्य के नोटों को चलन से बाहर ले लिया जाएगा। ये नोट 30 सितंबर तक वैध रहेंगे। रिजर्व बैंक की सूचना के बाद से ही लोगों ने 2000 रुपए के नोटों को वापस बैंक में जमा कराने का सिलसिला शुरू कर दिया था। केंद्र सरकार ने 2016 में 500 रुपए और 1000 रुपए का नोट चलन से बाहर कर दिए थे।
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 2000 रुपए के नोट को चलन से बाहर करने तथा तय अन्तिम तिथि 30 सितंबर के बाद लोगों ने अपने पास मौजूद 2000 के नोटों को बैंकों में बदलवाना शुरु कर दिया था। शुरुआत में काफी नोट आए, लेकिन धीरे-धीरे अब कम हो गए हैं। एक बार में 10 नोट यानी 20 हजार रुपए तक ही बदलवाए जा सकते हैं। जानकारी के अनुसार 2000 रुपए के नोट वापस लेने की आम सूचना 16 मई 2023 को जारी की। बैंक सूत्रों की मानें तो वर्ष 2020 के अंतिम माह में आरबीआई ने सर्कुलर जारी कर सभी बैंकों को निर्देशित किया था। इसके चलते सामान्य रूप से बैंकों में आने वाले 2000 के नोटों को वापस नहीं दिया जा रहा था। अब 30 सितम्बर के बाद से 2000 का नोट प्रचलन से बाहर हो जाएगा।
जन आधार में KYC ने बढ़ाई परेशानी
जनाधार में केवाईसी लोगों के लिए सिरदर्द बन रही है। लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राज्य सरकार ने हाल ही में जनाधार में 5 साल से ऊपर के सभी सदस्यों की आधार केवाईसी अनिवार्य किया है। जनाधार में कोई अपडेट या एडिट कराने से पहले केवाईसी होना अनिवार्य है। वह भी पूरे परिवार की। अगर किसी परिवार का एक भी सदस्य केवाईसी से छूटता है तो एडिट और अपडेशन की प्रक्रिया नहीं हो पाती। इसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन दिनों चल रही सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के लाभ के लिए जनाधार में मोबाइल अपडेट होना अनिवार्य है। ऐसे में लोग अपना मोबाइल नम्बर अपडेट कराने के लिए ई-मित्रों के चक्कर काट रहे हैं। केवाईसी के अभाव में उनके जनाधार में कोई एडिट नहीं हो पा रहा है। फिर सबसे बड़ी बात ये है कि इस केवाईसी में डाटा आधार से मैच होगा, ऐसे में कई लोगों का आधार और जनाधार का डाटा मैच ही नहीं हो रहा तो केवाईसी कैसे कराएं।