Aapka Rajasthan

Jhunjhunu दो लोगों के अपहरण और एक की हत्या के मामले में छह आरोपी हिरासत में

 
Jhunjhunu दो लोगों के अपहरण और एक की हत्या के मामले में छह आरोपी हिरासत में

झुंझुनू न्यूज़ डेस्क, झुंझुनू पुलिस थानाक्षेत्र के गांव बलौदा में दो जनों का अपहरण कर एक युवक की हत्या करने के मामले में पुलिस ने बुधवार को छह लोगों को हिरासत में लिया है। अपहरण व हत्या के मामले में हिरासत में लिए गए चार नामजद आरोपी व दो संदिग्ध युवक शामिल हैं। मृतक रामेश्वर वाल्मीकि के भाई कालूराम ने पुलिस थाने में सिंटियां, प्रवीण कुमार, सुभाष बावरिया, सुखा मेघवाल, प्रवीण पुत्र पप्पू मेघवाल उरीका समेत अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया है कि उसका छोटा भाई रामेश्वर वाल्मीकि उर्फ चूसिया व उसकी मां राधा देवी गांव में रहते है। 14 मई दोपहर की बात है। उसका भाई रामेश्वर बलौदा गांव के बाजार से सब्जी लेकर घर आ रहा था तभी रास्ते में उसे जेठूराम पुत्र परमाराम नायक भी मिल गया। जेठूराम गांव के हॉस्पिटल से दवाई लेकर अपने घर आ रहा था।

दोनों रामेश्वर व जेठूराम जब गांव में अपने मकान पर जा रहे थे तो पीछे से बाइक पर गांव का सिंटिया पुत्र महावीर मेघवाल, प्रवीण कुमार पुत्र पप्पू मेघवाल व दूसरी बाइक पर सुभाष पुत्र महावीर बावरिया निवासी बलौदा आए। जिन्होंने उसके भाई रामेश्वर व जेठूराम को बाइक पर जबरदस्ती बैठा लिया और गांव में स्थित सूरजमल की हवेली ले गए। इस हवेली में शराब ठेके की शराब पड़ी रहती है और शराब ठेके के कर्मचारी रहते है। रामेश्वर को सिंटियां, प्रवीण व ढाणा सतनाली निवासी सुखा पुत्र रामजीलाल व एक अन्य युवक ने बेरहमी से मारपीट की। सुखा और सुभाष बावरिया गांव के ठेके में सेल्समैन हैं। इनके अलावा दीपेंद्र उर्फ चिंटू पुत्र जितेन्द्र ने मिलकर बारी-बारी से रामेश्वर व जेठूराम के हाथ-पैर रस्सी से बांधकर उल्टा लटका दिया। दोनों के साथ लाठियों से मारपीट की। रामेश्वर के साथ इन लोगों ने बेरहमी से मारपीट कर हत्या कर दी और पिकअप में डालकर घर में पटककर चले गए। इधर, पुलिस ने रामेश्वर के शव का पोस्टमार्टम कर परिजन को सौंप दिया। पुलिस चार नामजद समेत दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।