Aapka Rajasthan

Jhunjhunu सूरजगढ़-पिलानी में बारिश के साथ ओले गिरे, पारा 35.7 डिग्री

 
Jhunjhunu सूरजगढ़-पिलानी में बारिश के साथ ओले गिरे, पारा 35.7 डिग्री
झुंझुनू न्यूज़ डेस्क, झुंझुनू नौतपा शुरू हाे गया, लेकिन विक्षोभ की सक्रियता के कारण गुरुवार को दूसरे दिन भी शाम को तेज आंधी चली। इसके बाद रात को तेज हवा व गर्जना के साथ जिलेभर में तेज बरसात हुई। सूरजगढ़ व पिलानी में ओले गिरे। इससे गुरुवार कोअधिकतम तापमान 35.7 व रात का पारा 20 डिग्री रहा। रात के पारे में करीब 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। सूरजगढ़ क्षेत्र में गुरुवार रात सूंटे के साथ बारिश आई और चने की साइज के ओले गिरे। रात आठ बजे कस्बे सहित ग्रामीण इलाके में आए तेज सूंटे के साथ करीब आधे घंटे तक जमकर बारिश हुई। इस दौरान बारिश के साथ चने की साइज के ओले भी गिरे। वहीं तेज सूंटे के आने से बिजली गुल हो गई जिससे लोगों को काफी परेशान होना पड़ा।

इसी तरह पिलानी इलाके में भी रात को तेज हवा के साथ बारिश हुई। छोटे आकार के ओले भी गिरे। इसी तरह बिसाऊ में आधे घंटे तेज अंधड़ के बाद बारिश हुई। नवलगढ़ में भी अच्छी बरसात हुई। मुकुंदगढ़ में देर रात तक रुक रुक कर बरसात का दौर जारी रहा।