Aapka Rajasthan

Jhunjhunu पंचमुखी हनुमान मंदिर में कलश यात्रा के साथ गंगा दशहरा उत्सव शुरू हुआ

 
Jhunjhunu पंचमुखी हनुमान मंदिर में कलश यात्रा के साथ गंगा दशहरा उत्सव शुरू हुआ

झुंझुनू न्यूज़ डेस्क, चंवरा - गुढ़ा सड़क मार्ग पर स्थित पलटुदास दास अखाड़े के पंचमुखी बालाजी मंदिर मोरिंडा धाम में गंगा दशहरा के अवसर पर लगने वाली वार्षिक मेले का आयोजन 16 जून को होगा। धाम के संत रघुनाथ दास ने बताता कि गंगा दशहरे मेले में जन सहयोग से होने वाले कार्य₹मों में गुरु महाराज हंसनला धाम के संत हनुमान दास मोनी बाबा, बामलास धाम के संत लक्ष्मण दास सहित अन्य संतों के सानिध्य में शु₹वार को गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। मेला कमेटी के अध्यक्ष गजराज सिंह शेखावत ने बताया कि शु₹वार को प्रात: 7:15 बजे चंवरा के ठाकुरजी मंदिर से चौफुल्या, किशोरपुरा मोड, मोरिंडा धाम सड़क से पलटूदास अखाड़े तक निकली कलश यात्रा का श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया गया।

सुरेश मीणा ने जानकारी देते हुए बताता कि शु₹वार से प्रतिदिन दोपहर 12:15 बजे से साय 4:15 बजे तक कथावाचक रामस्वरूप दास पुष्कर धाम के द्वारा संगीतमय राम कथा का रसपान करवाया जा रहा है। 15 जून को रात्रि में भजन संध्या होगी जिसमें मारवाड़ के कलाकार कुंज बिहारी और पार्टी सुजानगढ़ के द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। 16 जून को मोरिंडा धाम में गंगा दशहरे पर वार्षिक मुख्य मेला लगेगा। किशोरपुरा पूर्व सरपंच बिमला मीणा, जगदीश शर्मा पटवारी, हंसराज खटाना, शीशराम सैनी, मक्खन लाल शर्मा, पंकज मीणा, भरत कटारिया,नरेश कुमावत सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।