Jhunjhunu में रोजाना 15 टन आम की आवक, पिछले साल से कम
May 26, 2023, 18:00 IST

झुंझुनू न्यूज़ डेस्क, झुंझुनू फलों का राजा आम इन दिनों हर जगह बाजारों में दुकानों पर बिक्री के लिए देखा जा रहा है. आम के फ्लेवर का जादू लोगों की जुबान पर है. गर्मी के मौसम में लोग आमरस का भी भरपूर मजा ले रहे हैं. शहर की सब्जी मंडी, एक नंबर रोड, गांधी चौक, पंचदेव सर्किल, मंडावा मोड़ सहित विभिन्न स्थानों पर दुकानों और ठेलों को तरह-तरह के आमों से सजाया गया है. साफ सुथरे आम की महक ग्राहकों को अपनी ओर खींच रही है। स्थानीय बाजार में सफेदा व लगड़ा आम 50 किलो की दर से बिक रहे हैं. जबकि दशहरी व तोतापुरी, बादाम, केसर क्वालिटी के आम 80 से 100 रुपए प्रति किलो बिक रहे हैं।
झुंझुनू मंडी में इन दिनों रोजाना ट्रक भर आम आ रहा है। इनमें से रोजाना करीब 10 से 15 टन आम की आवक हो रही है। फल विक्रेताओं के मुताबिक इसके बाद बदलते मौसम के चलते आम की बिक्री पिछले साल की तुलना में करीब 20-25 फीसदी कम है. हालांकि गर्मी का मौसम आते ही आम की बिक्री जोर पकड़ रही है। जयपुर की लालकोठी मंडी से दशहरी, तोतापुरी, सफेदा, बादाम, केसर क्वालिटी के आम आ रहे हैं। वही गुजरात, हैदराबाद से भी आम झुंझुनू मंडी पहुंच रहा है. फल के थोक व्यापारी अरबाज ने बताया कि मौसम का असर आम की बिक्री पर पड़ रहा है, गर्मी का असर कम होने से पिछले साल की तुलना में बिक्री कम हो रही है. मौसम नहीं सुधरा तो आम की फसल को भी नुकसान होगा। इससे आम के दाम भी बढ़ सकते हैं।