Jhunjhunu में धरतेरस पर बाजारों में उमड़ी भीड़, 180 जवान तैनात
झुंझुनूं न्यूज़ डेस्क, धरतेरस पर मंगलवार को झुंझुनूं के बाजारों में जमकर धनवर्षा हुई। खरीदारी करने वालों की भीड़ रही। बाजार खुलते ही व्यापारियों को फुरसत नहीं मिली। बाजार में बर्तन दुकान, सर्राफा दुकानों को खासतौर पर सजाया गया।वहीं इलेक्ट्रॉनिक्स व ऑटोमोबाइल की दुकानों में विशेष सजावट की गई है। दुकानों में सामान खरीदने पर ऑफर भी दिया जा रहा है। जगह-जगह अस्थाई दुकानों पर दीये-रूई, मोमबत्तियां, पटाखे आदि बिक रहे है। लक्ष्मी की पूजा में विशेष रूप से चढ़ाने के लिए ईख (पत्ती युक्त गन्ना), लाल बेर आदि लेकर गांवों से लोग शहर पहुंचे। पूरे दिन बसें भी खचाखच चलीं। सर्राफा बाजार में खरीदारों की भीड़ है। लोगों ने त्योहार के साथ विवाह के लिए भी एडवांस खरीदारी की। इस दौरान हॉल-मार्क लगी लाइट वेट ज्वेलरी के साथ ट्रैडीशनल ज्वेलरी में मंगलसूत्र, रानी हार, टेवटा, हमेल, बाजूबंद, एंटीक ज्वेलरी, टेंपल ज्वेलरी, सोने व डायमंड सभी प्रकार के जेवराती गहनों की खरीदारी हुई।
मिट्टी के दीयों की खरीद की ओर बढ़ा रुझान
मार्केट में इस बार स्वदेशी वस्तुओं की खरीददारी बूम पर है। हर कोई स्वदेशी वस्तुएं खरीदने में व्यस्त रहा। चाक पर चिकनी मिट्टी कुंभकार के हाथों के कमाल से अलग-अलग रूप में ढल रही है। कुंभकारों की मानें बाजार में माटी से बनी वस्तु दीयों के साथ ही छोटे से लेकर बड़े कलश की भी डिमांड है। वहीं अलग-अलग डिजाइन के माटी के दीयों ने भी लोगों को लुभाया है। कई तरह के दीपक उपलब्ध हैं। वहीं बर्तनों की अच्छी खासी बिक्री रही।
यातायात व्यवस्थाओं में बदलाव किया
यातायात प्रभारी हरफूल मीणा ने बताया कि दीपावली पर्व पर आम जनता को परेशानियों का सामना ना करना पड़े। इसलिए शहर के बाजारों व भीड़भाड़ वाले इलाकों में यातायात व्यवस्थाओं में बदलाव किया गया है। गुढ़ा मोड़ से रोडवेज बसें पीरूसिंह सर्किल व डाक बंगला होते हुए रोडवेज डिपो जाएंगी।डाक बंगले से प्राइवेट बसों का रोड नं 1 पर प्रवेश नहीं होगा। प्राइवेट बस रोड नं 1 व 2 की तरफ नहीं आएंगी। गांधी चौक व शाहों का कुआं से दुपहिया वाहन व चौपहिया वाहन का प्रवेश निषेद्ध रहेगा। पंचदेव व छावनी की तरफ से आने वाले दुपहिया व चौपहिया वाहन कमल हाइट की तरफ से एक नंबर व दो नम्बर रोड पर जाएंगे।इसके अलावा दुपहिया वाहन व चौपहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था पुराना बस स्टैंड थाना कोतवाली के सामने की गई है। ये सारी व्यवस्थाएं 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक सुबह 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक सुचारू रहेंगी।
180 जवान लगाए
पांच दिवसीय दीपोत्सव पर शहर की सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग झुंझुनूं एसपी शरद चौधरी के नेतृत्व में एडिशनल एसपी कर रहे है । साथ ही चार थानों पुलिस लाइन और बीकानेर से आए पुलिस जवान की पुलिस तैयार रहेगी। 180 अतिरिक्त पुलिस जवान लगाए गए हैं।इसके साथ ही शहर में संवेदनशील पॉइंट जिनमें कपड़ा मार्केट, गांधी चौक ,सब्जी मंडी ,रोड़वेज बस स्टैंड, मंडावा मोड़ स्थायी पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। शहर में कोतवाल पवन चौबे के साथ ही सदर थाना, महिला थाना, धनुरि थाना पुलिस के जवान लगाए गए हैं।वहीं शहर के बाहरी हिस्सों में भी देर रात तक गश्त करने के आदेश जारी किए गए हैं। झुंझुनू एसपी शरद चौधरी ने बताया कि लोग शांति से त्यौहार मनाएं किसी प्रकार की अफवाह भी है तो तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दें। शहर में 18 0 अतिरिक्त जवान लगाए गए हैं। साथ ही सीएलजी की बैठक कर निर्देश दिए हैं।