Aapka Rajasthan

Jhunjhunu में एक जुलाई से लगेंगी कलेक्टर की क्लास, देना होगा टेस्ट

 
Jhunjhunu में एक जुलाई से लगेंगी कलेक्टर की क्लास, देना होगा टेस्ट

झुंझुनूं न्यूज़ डेस्क, झुंझुनू में एक जुलाई से कलेक्टर की क्लास लगेगी। कक्षाएं एक जुलाई से लगेंगी। लेकिन इस बार क्लास एक नंबर रोड स्थित शहीद जेपी जानू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में लगेगी। इससे पहले क्लास सूचना केंद्र सभागार में लगती थी। जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने बताया कि इस निशुल्क कोचिंग में विभिन्न विषयों के विषय विशेषज्ञ विद्यार्थियों को कोचिंग देंगे और नियमित रूप से टेस्ट भी लिए जाएंगे। समय-समय पर जिला प्रशासन के विभिन्न अधिकारी भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे। कोचिंग में राजस्थान प्रशासनिक सेवा (प्री और मेन्स दोनों) परीक्षा की तैयारी करवाई जाएगी।

प्रारंभिक बैच में 50 बच्चों को लेने का प्रस्ताव है। कोचिंग में प्रवेश के लिए परीक्षा ली जाएगी। इसके बाद साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जाएगा। प्रतिभावान एवं आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। चिन्मयी गोपाल ने बताया कि कक्षाओं में सामान्य ज्ञान, इतिहास, सामान्य विज्ञान, भाषा-व्याकरण सहित प्रशासनिक सेवाओं के पाठ्यक्रम के सभी विषयों को शामिल करते हुए विद्यार्थियों को पढ़ाया जाएगा। कक्षाओं के माध्यम से उन प्रतिभावान लेकिन गरीब विद्यार्थियों को प्रशासनिक सेवाओं में चयनित होने का मौका मिलेगा, जो जिले से बाहर जाकर कोचिंग संस्थानों का महंगा खर्च वहन नहीं कर सकते। जिला कलेक्टर ने कोचिंग में शिक्षण में मार्गदर्शन एवं सहायता के लिए सरकारी शिक्षण संस्थानों में कार्यरत एवं कोचिंग संस्थानों में अध्यापन में रुचि रखने वाले विषय विशेषज्ञों से अध्ययन कराने के निर्देश दिए हैं।