Aapka Rajasthan

Jhunjhunu डीईओ सीबीओ समेत 3 के खिलाफ SC-ST समेत कई धाराओं में केस दर्ज

 
Jhunjhunu डीईओ सीबीओ समेत 3 के खिलाफ SC-ST समेत कई धाराओं में केस दर्ज
झुंझुनू न्यूज़ डेस्क,  झुंझुनूं DEO माध्यमिक, CBO साहित तीन लोगों के खिलाफ प्रताड़ित करने और जाति सूचक गालियां देने का मामला दर्ज हुआ है। इस संबंध में इस्लामपुर की सेठ रामप्रताप सौंथलिया राउमावि के प्रधानाचार्य रामकृष्ण महिरया ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में झुंझुनूं DEO माध्यमिक सुभाष ढाका, CBO महेंद्र जाखड़ पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। थाने में दी गई रिपोर्ट में अनुचित कार्य करवाने के लिए दबाव बनवाने, स्कूल में जाकर जातिसूचक गालियों का इस्तेमाल करना, एक ही मामले में कई बार नोटिस देकर प्रताड़ित करने सहित कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

2 साल से प्रताड़ित करने के आरोप लगाए

बगड थाना में दी रिपोर्ट में प्रधानाचार्य रामकृषण ने डीईओ माध्यमिक सुभाष ढ़ाका, CBO महेन्द्र सिंह जाखड व अपनी ही स्कूल के टीचर मुकेश वर्मा के खिलाफ पिछले 2 साल से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि 28 फरवरी 2023 को बोर्ड परीक्षा की सूचना सभागार झुंझुनूं में हुई केन्द्राधीक्षक आमुखिकरण के बाद डीईओ सुभाष ने मुझे अपने ऑफिस में बुलाकर 20 मिनट तक डराया धमकाया। इनके द्वारा विद्यालय में अपने चहेते कार्मिकों को अनुचित लाभ दिलाने के लिए नियम विरूद्ध जालसाजी कर षड्यंत्र किया जा रहा है। ये जब चाहे अपने चहेते कार्मिकों का पक्ष लेते हुए कभी फोन, कभी ऑफिस में बुलाकर, तो कभी विद्यालय में आकर सबके सामने मानसिक रूप से परेशान करते आ रहे है।

विद्यालय में स्वैच्छिक रूप से अनुपस्थित कार्मिकों के अवकाश को लेकर मेरे विरूद्ध दो बार विभागीय जांच करवा चुके हैं तथा अनगिनत नोटिस दिए जा चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि उसके द्वार किए गए पितृत्व, आकस्मिक,, चिकित्सा अवकाश आवेदन बिना किसी कारण अस्वीकृत किए जाते रहे हैं। कई दिनों से लगातार निलंबित और बर्खास्त करवाने की धमकी देते आ रहे है। जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष ढाका ने कहा- मेरे पास जांच आई थी। मैंने चिड़ावा सीडीओ को जांच दे दी थी। चिड़ावा सीडीओ जांच कर रहा है। मैं इससे नहीं मिला हूं। मेरे ऊपर गलत आरोप लगाकर मुकदमा करवाया गया है। यह गलत आरोप लग रहे हैं।