Aapka Rajasthan

झुंझुनू में दबंगई! कांस्टेबलों से मारपीट के बाद थानाधिकारी की कॉलर पकड़कर दी धमकी, जानिए क्या है पूरा मामला

 
झुंझुनू में दबंगई! कांस्टेबलों से मारपीट के बाद थानाधिकारी की कॉलर पकड़कर दी धमकी, जानिए क्या है पूरा मामला

झुंझुनू न्यूज़ डेस्क - एक शिकायत की जांच करने थाने गए थानाधिकारी कस्तूर वर्मा का कॉलर पकड़कर उनकी नेम प्लेट तोड़ दी। घटना पचलंगी थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पचलंगी के वार्ड 12 निवासी केशव कुमार सैन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

मामले की जांच के लिए पचलंगी निवासी गौतम शर्मा को बुलाने के लिए कांस्टेबल हर्षया ने गौतम को थाने में उपस्थित होने को कहा, लेकिन उसने कांस्टेबल के साथ अभद्रता की। कांस्टेबल ने मामले की जानकारी उदयपुरवाटी थानाधिकारी कस्तूर वर्मा को फोन पर दी। सूचना मिलने पर थानाधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। दुकान पर गौतम और पचलंगी के वार्ड 14 निवासी घनश्याम मौजूद मिले।

थानाधिकारी ने शिकायत की जांच करनी चाही तो गौतम शर्मा और घनश्याम दोनों भड़क गए। वे थानाधिकारी से कहने लगे कि आप कौन होते हैं हमें शिकायत जांच के लिए थाने बुलाने वाले तथा थानाधिकारी की वर्दी का कॉलर खींचने लगे तथा नेम प्लेट तोड़ दी। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया तो दोनों ने कांस्टेबल सवाई सिंह व गुलशन के साथ मारपीट कर दी। इस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट करने तथा वर्दी पर हाथ रखकर नेम प्लेट तोड़ने का मामला दर्ज किया गया है।