राजस्थान के Jhunjhunu में हुआ बड़ा बदलाव! शहरी सरकार का हिस्सा बने 29 नए गांव, यहां देखे पूरी लिस्ट

झुंझुनू नगर परिषद का क्षेत्रफल अब पहले से बड़ा हो गया है। हाल ही में राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर नगर परिषद क्षेत्र के निकट स्थित 23 और गांवों को इसमें जोड़ा है। इसके साथ ही नगर परिषद में अब तक कुल 29 नए गांव जुड़ चुके हैं। इन नए गांवों के शामिल होने के बाद नगर परिषद की जनसंख्या 1 लाख 18 हजार से बढ़कर 1 लाख 44 हजार हो गई है।
सरकार के मापदंडों के अनुसार दो लाख तक की आबादी वाली नगर परिषद में अधिकतम 60 वार्ड हो सकते हैं। इस नियम के चलते 29 नए गांव जुड़ने पर भी नगर परिषद में वार्डों की संख्या में कोई बदलाव नहीं होगा और पहले की तरह 60 वार्ड ही रहेंगे। नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया ने सरकार की नई अधिसूचना की जानकारी देते हुए बताया कि अब वार्डों का नए सिरे से सीमांकन व परिसीमन किया जाएगा।
नए जुड़े गांवों को शहरी सुविधाएं भी मिलेंगी
नगर परिषद क्षेत्र में विस्तार होने से इन नए जुड़े गांवों को शहरी सुविधाएं भी मिलेंगी। इससे पहले सरकार ने नगर परिषद सीमा विस्तार के लिए प्रस्ताव मांगे थे, जिसके तहत छह गांवों सीतसर, खांगा का बास, भूरीवास, दीपलवास, बाडलवास व वारिसपुरा के लिए प्रस्ताव भेजे गए थे। सरकार ने इसी साल जनवरी में इन प्रस्तावों को मंजूरी दी और अधिसूचना जारी की।
इन गांवों को किया गया शामिल
इसके बाद सरकार ने संशोधित प्रस्ताव मांगा, जिसमें नगर परिषद ने अतिरिक्त 23 गांवों के नाम भेज दिए। इन गांवों में आबूसर, दुर्जनपुरा, रघुनाथपुरा (बिजनाई का बास), भूरासर, भूरासर का बास, हमीरी कलां, हमीरी खुर्द, ब्राह्मणों की ढाणी, मीलों का बास, उदावास, खाजपुर नया, खाजपुर का बास, समसापुर, भैरा की ढाणी उत्तर और दक्षिण, सोती, अंगासर, राजीव नगर, ईशरपुरा, गोपालपुरा, पुरोहितों की ढाणी, खिदरासर और चंद्रपुरा शामिल हैं।
वार्डों के परिसीमन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है अब इन गांवों के नगर परिषद क्षेत्र में शामिल होने से यहां के निवासियों को नगर परिषद की योजनाओं और सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। वार्डों के पुनर्सीमांकन और परिसीमन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है, ताकि प्रशासनिक ढांचे को नए क्षेत्र के हिसाब से समायोजित किया जा सके। इससे झुंझुनू नगर परिषद क्षेत्र के विकास में तेजी आएगी और नए जुड़े गांवों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं मिल सकेंगी।