Aapka Rajasthan

Jhunjhunu में 15 दिनों तक लगातार चलेगा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान

 
Jhunjhunu में 15 दिनों तक लगातार चलेगा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान

झुंझुनू न्यूज़ डेस्क, झुंझुनूशहर में नगर पालिका की टीम ने आतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की है। शहर के मुख्य मार्ग झुंझुनूं रोड पर पेट्रोल पम्प से लेकर मुस्ताक खान सर्किल बाइपास, चूरू रोड, मुख्य बस स्टैण्ड, मलसीसर बस स्टैंड, गणगौर कुआं आदि मुख्य मार्गों पर शाम तक कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाया गया। मंगलवार सुबह नगर पालिका की टीम सफाई निरीक्षक नवरतन चंदेलिया के साथ जेसीबी, ट्रैक्टर आदि लेकर शहर का अस्थाई अतिक्रमण हटाने के लिए निकली। जहां पर दुकानों के बाहर रखे सामान, अस्थाई रूप से लगाई गई टीनशेड, तिरपाल आदि हटाकर दोबारा अतिक्रमण नहीं करने के लिए पाबंद किया। वहीं, कुछ स्थानों पर व्यापारियों व अन्य लोगों ने स्वयं ही अतिक्रमण को हटा लिया। अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए शहर में कई बार मुनादी कराई गई थी और लोगों को खुद ही अतिक्रमण हटाने के लिए चेताया गया था लेकिन लोगों द्वारा अवैध अतिक्रमण नहीं हटाया गया।

इसलिए नगरपालिका को कार्रवाई करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि जिन दुकानदारों ने दुकानों के आगे शेड लगा रखे हैं, उन्हें शेड उतारने की चेतावनी दे दी गई है। यदि उन्होंने फिर भी शेड नही उतारे तो उनके शेड जेसीबी से उखाड़ दिए जाएंगे। और 21 सो रुपये की जुर्माना राशी अदा करनी होगी। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी द्वारका प्रसाद ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर कार्रवाई की गई। शहर में लगातार हो रहे अस्थाई अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही थी। इसी दौरान शहर के मुख्य रोड पर हो रहे अतिक्रमण को हटाया गया। ये अभियान लगातार 15 दिनों तक चलेगा। कार्यवाही के दौरान पालिका लिपिक खेमसिंह राठी, महेश कुमार, राकेश कुमार, ठेकेदार श्यामसुंदर वाल्मीकि, सहित नगर पालिका प्रशासन के कर्मचारी और सफाई कर्मी मौजूद रहे।