Aapka Rajasthan

Jhunjhunu में 14वें दिन कार्य बहिष्कार, वहीं भ्रष्टाचार के खिलाफ पार्षदों की हड़ताल भी रही जारी

 
Jhunjhunu में 14वें दिन कार्य बहिष्कार, वहीं भ्रष्टाचार के खिलाफ पार्षदों की हड़ताल भी रही जारी

झुंझुनू न्यूज़ डेस्क, जयपुर में न्यायिक अधिकारी के आवास पर जलाकर हत्या करने वाले न्यायालय कर्मचारी सुभाष मेहरा की संदेहास्पद मौत के मामले में राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ के आह्वान पर न्यायिक कर्मचारी आज 14वें दिन सामूहिक अवकाश पर पिलानी में रहे. विभिन्न मांगें। कार्य बहिष्कार के दौरान कर्मचारियों ने कोर्ट परिसर में धरना दिया और नारेबाजी कर विरोध जताया। इस मौके पर पिलानी कोर्ट के कर्मचारी संजय गोठडिया, लालचंद, उम्मेद सिंह, बाबूलाल वर्मा, चंद्रप्रकाश, सुदेश देवी, बीना देवी, गोपी राम सिहाग, मेवा सिंह, राजेश शर्मा, राम सिंह आदि धरने पर मौजूद रहे.

उधर, पिलानी में पार्षद राजकुमार नायक का धरना आज 28वें दिन भी जारी रहा। नगर पालिका में भ्रष्टाचार व अन्य शिकायतों की जांच की मांग को लेकर पार्षद राजकुमार पिलानी 16 नवंबर से नगर पालिका के समक्ष अनिश्चितकालीन सांकेतिक धरना दे रहे हैं. उच्च स्तर पर शिकायत के बावजूद अब तक इस धरने पर प्रशासन की ओर से कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी प्रशासनिक उदासीनता से नाराज पार्षद राजकुमार नायक ने आज मीडियाकर्मियों से कहा कि जब एक पार्षद द्वारा उठाए गए मुद्दों पर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो आम आदमी का भगवान ही मालिक होता है.