Aapka Rajasthan

Jhunjhunu मांगो को लेकर सैनी समाज ने बंद की सब्जी मंडी व दुकानें, कारोबार पड़ा ठप

 
Jhunjhunu मांगो को लेकर सैनी समाज ने बंद की सब्जी मंडी व दुकानें, कारोबार पड़ा ठप

झुंझुनू न्यूज़ डेस्क, झुंझुनू सैनी समाज द्वारा आरक्षण की मांग को लेकर किया जा रहा आंदोलन अब जोर पकड़ने लगा है. मंगलवार को खेतड़ी के व्यापार मंडल ने सैनी समाज के आरक्षण के मुद्दे को लेकर जयपुर और उदयपुरवाटी में समाज के युवाओं के खिलाफ मामले वापस लेने के समर्थन में अपना समर्थन दिया. इस दौरान व्यापारियों ने स्वेच्छा से अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर बंद का समर्थन किया और पूरे खेतड़ी बाजार को बंद रखने का आह्वान किया. व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष सुधीर गुप्ता का कहना है कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है, इसमें सभी को अपनी आवाज उठाने का अधिकार है, लेकिन अगर सरकार झूठे मामले डालकर लोगों की आवाज दबाती है, तो देशवासी चुप नहीं रहेंगे. उधर, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष गोकुल चंद सैनी ने कहा कि उदयपुरवाटी और जयपुर में जिस भी पुलिस ने झूठे मुकदमे लगाकर समाज के लोगों को बंद कर दिया है, अगर वे अपने मामले वापस नहीं लेते हैं, तो फिर चाहे रेल की पटरी ही क्यों न हो. उखड़ गए या बस को रोकना पड़ा, फिर सड़कों पर उतरो। जिसके लिए सैनी समाज पीछे नहीं हटेगा।

Jhunjhunu एसडीएम ने किया इंदिरा रसोई का निरीक्षण, जांची खाद्य गुणवत्ता

समाज अपनी मांगों को लेकर आवाज उठाता रहेगा। सैनी समाज 12 फीसदी आरक्षण की मांग कर रहा है. राजस्थान के मुख्यमंत्री भी माली समुदाय से आते हैं। ऐसे में समाज की मांगों को मान लेना चाहिए, नहीं तो आंदोलन तेज होगा। उन्होंने कहा कि सैनी समाज अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए मैदान में उतर आया है, अब कदम पीछे नहीं हटेंगे. आरक्षण अब सैनी समाज द्वारा किसी भी हाल में लिया जाएगा। सैनी समाज के लोगों ने सुबह कस्बे में खुली दुकानों को बंद कर बंद को सफल बनाने की अपील की. इस अवसर पर पार्षद लीलाधर सैनी, वेणी शंकर सैनी, महावीर प्रसाद सैनी, विद्याधर सैनी, व्यापार मंडल अध्यक्ष नवल किशोर पारीक, पार्षद राहुल सैनी, योगेश सैनी सहित समाज के कई अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Jhunjhunu में शहीद परिवार मांगो को लेकर धरने पर बैठा, नौकरी की मांग