Jhunjhunu एकमुश्त जमा पर शिक्षा व अल्पसंख्यक स्वरोजगार ऋण में पेनल्टी ब्याज माफ
Jul 13, 2022, 07:07 IST
झुंझुनू न्यूज़ डेस्क, झुंझुनू स्वरोजगार एवं शिक्षा ऋण की बकाया राशि एकमुश्त जमा करने पर अर्थदण्ड एवं ब्याज माफ किया जायेगा। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद अनीस ने बताया कि स्वरोजगार एवं शिक्षा ऋण की राशि नियमित रूप से जमा नहीं होने के कारण मूलधन एवं ब्याज सहित 12 प्रतिशत अतिरिक्त अर्थदंड वसूलने का प्रावधान है. सरकार द्वारा वर्ष 2022-23 में एकमुश्त समाधान योजना को फिर से संचालित किया गया है। इसके अनुसार एक बार में पूरी बकाया राशि जमा करने पर पेनाल्टी ब्याज माफ करने की सुविधा है। उन्होंने कहा कि विभाग से लिए गए ऋण की शेष किश्तों को 30 सितंबर तक एकमुश्त जमा कर इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है.